क्षेत्रीय
24-Dec-2019

1 कलेक्ट्रेट कार्यालय में हर मंगलवार की तरह आज भी जनसुनवाई हुई । जनसुनवाई एटीएम राजेश शाही द्वारा लोगों की समस्या सुनकर निराकरण कर संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए और तुरंत कार्रवाई को लेकर आदेशित किया गया । श्2 जिला उपभोक्ता प्रतितोषण फोरम की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा की अध्यक्षता में जनपद पंचायत कार्यालय छिन्दवाड़ा के सभागार में आज उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण और उपभोक्ता हितों के प्रचार-प्रसार के लिये राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर संगोष्ठी संपन्न हुई। कार्यक्रम में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिये उपभोक्ता जागरूकता एवं उनके हितों के संरक्षण संबंधित विषयों पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया। 3 कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वरिष्ठ नागरिक मंच कार्यालय में वरिष्ठ नागरिक मंच की छिंदवाड़ा इकाई की बैठक आयोजित की गई । जिसमें वरिष्ठ नागरिक मंच के समस्त सदस्य उपस्थित थे । बैठक का उपदेश आगामी समय में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन को लेकर एवं उनसे अपनी समस्याओं के विषय में अवगत कराने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था। 4 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत 18 दिसंबर 2019 को पारित प्रतिबंधात्मक आदेश क्रमांक-10006/2019 आदेश को जारी रखे जाने की आवश्यकता प्रतीत नहीं होने पर यह प्रतिबंधात्मक आदेश आज 24 दिसंबर 2019 को निरसित कर दिया गया है । यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन और वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये की गई है । 5 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत शून्य से 10 वर्ष आयु तक की सभी बालिकाओं की डाक घर में 250 रूपये से खाते खोले जा रहे है। इस खाते में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम एक हजार रूपये और अधिकतम देढ़ लाख रूपये तक जमा किये जा सकते हैं। निवेश की जाने वाली राशि तक आयकर अधिनियम की धारा 80.सी के अंतर्गत छूट दी जायेगी और जमा राशि पर 8.40 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जायेगा। कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा द्वारा अभिभावकों से अपील की गई है कि वे कन्या के हित में सुकन्या समृध्दि योजना के अंतर्गत डाक घर में अनिवार्य रूप से खाता खुलवायें। 6 मंगलवार 24 दिसम्बर को मजदूर कांग्रेस यूनियन छिन्दवाडा ब्रांच द्वारा छिन्दवाडा से खापरखेडा तक रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी शिकायत जानी और निवारण हेतु तुरंत सम्बंधित अधिकारी से बात कर समस्या समाधान हेतु कहा गया जबकि बडी समस्याओं को मंडल समंवयक पीतांबर एल जी को भेज दिया गया। 7 कृषि उपज मंडी में मक्के की आवक अब बढऩे लगी है। लेकिन मंडी की व्यवस्था अपने ही ढर्रे पर है। न तो यहा के शेड से व्यापारियों का स्टाक अनाज का उठाव हो रहा है और न ही किसानों को ढेर के लिए जगह मिल रही है। बता दें कि सोमवार से आवक करीब 35हजार क्विंटल से अधिक प्रतिदिन हो रही है। यदि आवक और अधिक हुई तो मंडी में ढेर करने के लिए एक भी जगह नही मिलेगी। बकौल मंडी के ही कर्मचारियों के अनुसार जितना मक्का आ रहा है उससे करीब 700 से 800 ढेर करने पड़ते हैं और सभी में नीलामी करवाना होता है। 8 बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक की अध्यक्षता में आगामी 8जनवरी को होने वाली बैठक में छिंदवाड़ा से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल सदस्य सत्येन्द्र सिंह ठाकुर शामिल होंगे। उनके द्वारा बैठक में शामिल करने के लिए दो एजेंडे भेजे गए हैं जिसमें से एक छिंदवाड़ा नागपुर के बीच ट्रेन सर्विस छोटी लाइन के अनुसार बड़ी लाइन में भी चलाई जानी चाहिए। इसके अलावा स्टेशन छिंदवाड़ा मेंभी करेलवे कोर्ट की स्थापना की जानी चाहिए। तकि रेलवे से जुड़े मामलों के निपटान के लिए जबलुपर एवं भोपाल नहीं जाना पड़े। 9 खेड़ापति माता मंदिर समिति द्वारा भगवत कथा में आज कृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन किया गया सात दिवसीय भागवत में कथावाचक द्वारा कथा श्रवण करने भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं 10 परासिया रोड स्थित पूजा लोन से सती माता मंदिर तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय गीता महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान गीता पढ़ो आगे बढ़ो का संदेश दिया गया


खबरें और भी हैं