पीएम नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल, 30 अगस्त को प्रसारित पीएम का मन की बात कार्यक्रम ने यूट्यूब पर डिसलाइक का नया रिकॉर्ड बनाया है. अब तक इस कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाखों लोग नकारात्मक प्रतिक्रिया दे चुके हैं. हालांकि इसके पीछे कौन है और किस वजह से किया जा रहा है. इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. 2 भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर झड़प हुई है। बताया गया है कि 29 अगस्त की रात यह झड़प पेंगोंग त्सो झील के पास हुई है। सरकार ने इस पर कहा है कि हमारे जांबाज जवानों ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। वहीं, सूत्रों ने बताया है कि चीन 500 सैनिकों के साथ घुसपैठ करना चाहता था। 3 29-30 अगस्त की रात को चीन के सैनिकों ने एक बार फिर से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इसे लेकर अब देश में राजनीति शुरू हो गई है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है। वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार को सजग रहने की सलाह दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'रोज नई चीनी घुसपैठ, पेंगोंग त्सो लेक इलाका, गोगरा व गलवां घाटी, डेपसांग प्लेन्स, लिपुलेख, डोका ला व नाकु ला पास। फौज तो भारत मां की रक्षा में निडर खड़ी हैं, पर मोदी जी की 'लाल आंख' कब दिखेंगी?' 4 उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों ने सेना के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड सड़क किनारे गिरा, जिससे विस्फोट हो गया। इस दौरान छह नागरिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। एक अधिकारी ने बताया कि बारामुला के आजाद गुंज पुल के पास आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाने की नापाक हरकत की। हालांकि निशाना चूकने की वजह से ग्रेनेड सड़क किनारे गिरा और विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की जद में आने से छह स्थानीय नागरिक घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है। 5 सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर उड़ानों की आवाजाही पर लगी रोक को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। सरकार ने कुछ उड़ानों को छोड़ दूसरे देशों से आने और जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक को बढ़ा दिया है। घरेलू उड़ानों में लगातार वृद्धि की जा रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के मामले में ऐसा नहीं किया गया। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक सेवाएं 31 जुलाई तक रोक दी गई थी। कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च से ये सेवाएं स्थगित कर दी गई थी। भारत वंदे भारत मिशन के तहत मई महीने से कुछ फ्लाइट्स संचालित कर रहा है। इसके अलावा जुलाई में कुछ देशों के साथ एयर बबल व्यवस्था के तहत द्विपक्षीय उड़ाने सेवाएं शुरू की है। 6 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ भाजपा के नेता सितंबर के दूसरे हफ्ते से बिहार का दौरा करेंगे तो वहीं कांग्रेस भी 1-21 सितंबर बिहार के लिए वर्चुएल रैलियां करेंगी। इस बीच नीतीश कुमार के अपने पुराने साथी शरद यादव के साथ तार जोड़ने की कवायद तेज हो गई हैं। जेडीयू के कई नेता शरद यादव से संपर्क बनाए हुए हैं और उनकी पार्टी में वापसी की कोशिशें कर रहे हैं। हालांकि जे़डीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने शरद यादव की पार्टी में वापसी पर कुछ साफ नहीं कहा है लेकिन इशारों में कई बातें कह दी हैं। उन्होंने कहा कि शरद यादव समाजवादी आंदोलन के बड़े नेता हैं लेकिन उनकी पार्टी में वापसी हो रही है, इस पर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। 7 भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस और भगोड़े इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक के बीच कनेक्शन होने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि नाइक ने राजीव गांधी ट्रस्ट को 8 जुलाई 2011 को 50 लाख रुपये का चेक दिया था। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाले मेहुल चोकसी ने भी ट्रस्ट को 10 लाख रुपये दिए थे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में शामिल है। राजीव गांधी फाउंडेशन को कई लाख रुपये मेहुल चोकसी के फाउंडेशन से मिले हैं। मेहुल चोकसी के नाम पर गीतांजलि ग्रुप है। इसके अंतर्गत एक और कंपनी आती है मैसर्स नवीराज एस्टेट्स। इस कंपनी ने 29 अगस्त 2014 को राजीव गांधी फाउंडेशन को चेक नंबर 676400 के माध्यम से 10 लाख रुपये दान किए।' 8 जम्मू-कश्मीर के रियासी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकियों के मददगारों से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आतंकियों के मददगारों ने कबूल किया है कि सीमा पार बैठे इनके आका रियासी जिले में आतंकवाद को एक बार फिर से जिंदा करने की साजिश रहे हैं। इनके पास से रुपये व अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस ने कहा कि आतंकियों के ये मददगार सोशल मीडिया के जरिए अपने आकाओं के संपर्क में थे। आतंकी हमले की साजिश रची गई थी। पकड़े गए आतंकियों के मददगारों में एक अध्यापक भी है। ये सभी पिछले पांच साल से इलाके में सक्रिय थे। साथ ही पूर्व आतंकियों के परिवारों को मदद कर रहे थे। 9 उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को राज्यों को नीट स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रमों में इन-सर्विस डॉक्टरों को सीटों के आरक्षण का लाभ देने की अनुमति दे दी है। पांच न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के पास स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इन-सर्विस डॉक्टरों को आरक्षण देने या न देने की कोई शक्ति नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों को दूरदराज के क्षेत्रों में काम करने वाले सरकारी चिकित्सकों को पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरक्षण देने संबंधी विशेष प्रावधान बनाने का अधिकार है। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि राज्यों के पास आरक्षण संबंधी विशेष प्रावधान बनाने के लिए विधायी अधिकार है। 10 राजधानी देहरादून में आज एक घटना से हड़कंप मच गया। यहां एक महिला ने सरेआम ऐसा आत्मघाती कदम उठाया, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए। जानकारी के मुताबिक देहरादून में राह चलते एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के त्यागी रोड की है। महिला की गोद में बच्चा भी था। जिसे पहले महिला ने गोद से उतारा और बीच सड़क में खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में महिला को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। 11 राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुजरात में मुंद्रा डॉकयार्ड के पर्यवेक्षक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कथित एजेंट के तौर पर काम कर रहा था। एनआईए के अधिकारी ने बताया कि गजुरात के पश्चिमी कच्छ के निवासी, राजकभाई कुम्भर को उत्तर प्रदेश के ‘डिफेंस/ आईएसआई मामले’ की जांच के सिलसिले में रविवार को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि यह मामला चंदोली जिले में मुगलसराय से मोहम्मद राशिद की गिरफ्तारी पर लखनऊ के गोमती नगर पुलिस थाने में 19 जनवरी को दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा हुआ है। 12 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि उनके फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में हैं। अस्पताल ने पूर्व राष्ट्रपति की सेहत को लेकर बयान जारी कर कहा, कल से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। उनके फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में चले गए हैं।