1. लम्बे समय के बाद आखिरकार आज वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है मानस भवन में तय प्रक्रिया के अनुसार नगर निगम के 79 वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया सुबह 11 य30 बजे से शुरू हुई , शुरू में अनुसूचित जाती महिला के 6 वार्डो के आरक्षण के बाद ओबीसी वर्ग के 20 वार्डो का आरक्षण किया गया इस दौरान आपत्ति लगने और हंगामा होने के बीच कार्यवाही जारी रही इस दौरान कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना , नगर अध्यक्ष दिनेश यादव मौजूद रहे ! वही प्रशासनिक अधिकारियो में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा , निगमायुक्त अनूप सिंह की मौजूदगी में यह प्रक्रिया चल रही है खास बात यह रही की इस दौरान भाजपा का कोई बड़ा नेता मानस भवन नहीं पंहुचा भाजपा सत्ता पक्ष में है और आज की वार्ड आरक्षण प्रक्रिया में कोई भाजपा का दिग्गज नेता उपस्थित नहीं हुआ कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है की नियम प्रावधान के तहत आज आरक्षण की प्रक्रिया संपन की गई है जिन लोगो को आपत्ति थी उसका निराकरण भी किया गया है । 2 वहीं आरक्षण प्रक्रिया के दौरान महिला वर्ग को आरक्षण में रूलिंग का पालन ना करने को लेकर बीच में हंगामे की स्थिति भी निर्मित हुईद्य विपक्षी याने कांग्रेस पार्षदों ने रूलिंग का पालन ना करने के आरोप लगाते हुए आरक्षण की प्रक्रिया को रुकवाया और भारी हंगामा भी देखने को मिला। अधिकारियों की समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ और फिर आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई । 3 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने विश्व हृदय दिवस पर जिले भर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का आज सुबह संजय नगर स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में शुभारम्भ किया । इस अवसर पर श्री शर्मा ने ब्लड प्रेशर की जॉच कराकर नागरिकों को अपने स्वास्थ के प्रति सजग रहने का संदेश दिया । विश्व हृदय दिवस पर जबलपुर के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्रामीण के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विश फाउंडेशन के सहयोग से मनाया गया । विश्व ह्रदय दिवस के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया, सिविल सर्जन डॉ सी बी अरोरा, पैथोलोजिस्ट डॉ अमिता जैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय पाण्डेय, विश फाउंडेशन प्रतिनिधि वरुणेश मिश्रा उपस्थित रहे। 4 जबलपुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कोविड-19 की वजह से पिछले छह माह से बंद चित्रकूट एक्सप्रेस को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। रेलवे ने जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ, जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज, जबलपुर-सोमनाथ के साथ भोपाल से जबलपुर होकर दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस को भी चलाने का निर्णय लिया है।पश्चिम मध्य रेल इन गाड़ियों का टाइम टेबल जल्द जारी करेगा । 5 मालवीय चैक के पास मंगलवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब करन शूज नाम से संचालित जूते की दुकान अचानक धू-धू कर जल उठी। थोड़ी ही देर में आग की लपटें विकराल होने लगी। लाग की लपटें देख आसपास के दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में नगर निगम के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एडवांस वॉटर टेंडर और मिनी वॉटर वाउचर से पानी की बौछार कर आग बुझाई। आग को काबू करने में करीब ढाई घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। 6 खसरे को सुधार करने के एवज में पटवारी का रिश्वत लेने का वी़डियो सामने आया है। शहपुरा तहसील में कार्यरत पटवारी रामकिशोर त्यागी रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया। पटवारी त्यागी किसान से खसरा नक्शा दुरुस्त कर नक़ल निकलवाने की एवज में 1500 रुपए की रिश्वत दे रहाथा । जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी कर दिए है। 7 कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार 29 सितम्बर को 201 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 176 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 201 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8388 हो गई है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चैबीस घण्टे के दौरान आये 176 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9855 पहुँच गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 149 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1318 हो गये हैं। 8 संस्कारधानी जबलपुर अब स्मार्ट सिटी बन गई है तो जबलपुर एयरपोर्ट की क्षमता में भी बढ़ोतरी की जा रही है। पर्यटकों के इस पसंदीदा शहर के एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट में नया टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर और टेक्निकल ब्लॉक, फायर स्टेशन कैटेगरी ७ बनाया जा रहा है। इसके अलावा इस एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार भी किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट को अपग्रेड करने के लिए प्रदेश सरकार ने साल २०१५ में ४६८.४३ एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दी थी। फिलहाल ७७५ एकड़ जमीन में इस एयरपोर्ट के विस्तार का काम किया जा रहा है। 9 जबलपुर सहित पूरे प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सत्र २०२०-२१ में प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट () के बजाय १०वीं की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग को शासन से मंजूरी मिलने भर का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि प्रोफेशनल एग्जामिनशेन बोर्ड (पीईबी) को पीपीटी जुलाई में कराना थी, लेकिन कोरोना काल के चलते पीपीटी का कार्यक्रम दो बार स्थगित हो चुका है।