क्षेत्रीय
09-Apr-2020

इछावर तहसीलदार राजेन्द्र जैन लगातार ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के खतरे से आगाह कर इससे बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को भी प्रेरित कर रहे हैं। बुधवार को इछावर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मुवाड़ा पहुचे और लोगों को कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से बचने के लिए घर घर जा कर ग्रामीणों को जागरूक किया। वही ईएमएस टीवी से चर्चा के दौरान तहसीलदार राजेंद्र जैन ने बताया कि लगातार हमारा भ्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में जारी रहेगा। वहीं मरीजों को लेकर तहसीलदार जैन ने बताया कि पूरा ब्लॉक में लगभग 2200 लोगों की जांच हुई है। बाकी अभी पूरे ब्लॉक में इस प्रकार के संक्रमण का कोई भी मरीज नहीं मिला है। वही ग्राम के पटवारी सरपंच सचिव सहित अधिकारियों कर्मचारी उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं