भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह शाहपुरा पहुंचे । जहां उन्होंने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के तहत भाजपा के नेताओं ने शाहपुरा स्थित शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पवित्र कलश में उनके घर से मिट्टी और चावल लिए । यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाया गया है जिसके तहत आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर देशभर में इस तरह के कार्यक्रम 15 सितंबर तक पहले चरण में आयोजित होंगे और दूसरे चरण के कार्यक्रम 30 अक्टूबर से शुरू होंगे । मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के घर से मिट्टी और चावल एकत्रित कर युवाओं को वीर जवानों के त्याग और उनकी उपलब्धियां को बताना है । विधायक रामेश्वर शर्मा मध्य विधानसभा के उम्मीदवार ध्रुव नारायण सिंह रहे मौजूद #MPNEWS #BHOPALNEWS #hindinews #VDSHARMA