व्यापार
26-Dec-2019

1 भारतीय शेयर बाजार की गुरुवार को सपाट शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. हालांकि कुछ देर बाद रिकवरी देखने को मिली लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्‍स 41 हजार 500 के नीचे रहा. वहीं निफ्टी की बात करें तो 12,200 के स्‍तर पर आ गया. 2 वर्ष 2018 - 19 में बैंकिंग फ्रॉड 41 हजार 168 करोड रुपए से 74ः बढ़कर 71 हजार 543 करोड रुपए हो गया है. फ्रॉड के मामले भी 5916 से बढ़कर 6801 हो गए हैं. 3 बैंकिंग सेक्टर में संकट के बावजूद इस सेक्टर के म्यूच्यूअल फंड्स ने इस साल 30ः रिटर्न दिया है. सबसे ज्यादा रिटर्न टाटा बैंकिंग एंड फाइनेंशियल ने 30.51ः दिया है. वहीं सुंदरम फाइनेंशियल सर्विसेज ने 29.80ः का रिटर्न दिया है. 4 जीएसटी काउंसिल ने करदाताओं की सहूलियत के लिए शिकायत निवारण व्यवस्था स्थापित करने का फैसला किया है. 18 दिसंबर को आयोजित 38वीं बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया. इसके लिए जोन और राज्य स्तर पर समितियां गठित की जाएंगी 5 प्याज और लहसुन के साथ-साथ खाने के तेल में भी महंगाई का तड़का लग गया है. आयात महंगा होने से खाने के तमाम तेलों के दाम में भारी इजाफा हुआ है और आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को इसके लिए अपनी जेब और ढीली करनी पड़ सकती है, क्योंकि खाद्य तेल की महंगाई से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं.


खबरें और भी हैं