1जबलपुर में अब कोरोना संक्रमण से हालात बिगडने लगे हैं. शुक्रवार को एक साथ 15 नये पॉजीटिव मामले सामने आए । जिसके बाद लोगो की चिंताएं बढ़ गई हैं. । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से शुक्रवार मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के बारह पॉजिटिव मामले और मेडिकल कॉलेज की लैब से मिली जांच रिपोर्ट्स में कोरोना के तीन और पॉजिटिव मिले है । 2 कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर गुरुवार को सात व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । सुखसागर कोविड केयर सेंटर से ग्वारीघाट निवासी युवक और जिला चिकित्सालय विक्टोरिया के कोविड वार्ड से गढ़ा फाटक निवासी महिला और उसके 18 वर्षीय पुत्र को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई है । वहीं मिलेट्री हॉस्पिटल से भी सेना के चार जवानों कोडिस्चार्ज किया गया । 3कलेक्टर भरत यादव ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार के साथ प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे झंडा चौक भानतलैया, बर्न कंपनी बंगाली मोहल्ला एवं अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया और किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर किये जा रहे स्वास्थ सर्वे का जायजा लिया । इस दौरान एसडीएम एवं सयुंक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कन्टेनमेन्ट जोन का निरीक्षण भी किया । 4छात्रों की फीस माफी, स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम मे फाइनल ईयर के छात्रो को भी जनरल प्रमोशन देने की मांगो को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने पूरे प्रदेश मे परिवर्तन यात्रा निकाल रहा है। जबलपुर मे एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव नितीश गौड की अगुआई मे यह परिवर्तन यात्रा निकाली गयी। इसके बाद कार्यकर्ता टाऊन हाल मे ही धरने पर बैठ गये और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, संगठन की धरने की सूचना मिलने पर ओमती थाना पुलिस पहुंची, और उन्होने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ से इस धरने की अनुमति पत्र दिखाने के लिये कहा, लेकिन एन एस यू आई कार्यकर्ताओ के पासअनुमति पत्र नही होने की वजह से पुलिस ने धरना समाप्त करने के आदेश दिए, 5कुंडम थानांतर्गत निवास रोड पिपरिया तिराहे पर सात जुलाई को माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के फील्ड ऑफीसर से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों में एक माइक्रो फाइनेंस कम्पनी में पूर्व में काम कर चुका है। उसे पता था कि कलेक्शन करने वाले मैनेजर के पास पैसे रहते हैं। 6कलेक्टर भरत यादव के द्वारा गठित भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए टीमों ने तीन पत्ती चौक एवं समदड़िया मॉल के समीप कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 9 बच्चों सहित चार महिलाएं भिक्षावृत्ति में संलग्न पाई गईं उनके द्वारा छोटे-छोटे बच्चों से भिक्षावृत्ति कराई जा रही थी। इन पर कार्रवाई करते हुए किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 76 के तहत प्रकरण ओमती थाने में दर्ज करवाए गए। 7 गोहलपुर थाने में विक्टोरिया की तीन सदस्यीय टीम ने दमोह नाका में क्लीनिक चला रहे एक झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। विक्टोरिया अस्पताल के जिला मीडिया अधिकारी अजय कुरील ने थाने में बाताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर के द्वारा तीन सदस्यों की कमेटी गठित की है। टीम ने शिकायत पर डॉ. आरएस यादव के संबंध में जांच की, जिसमें पाया गया कि उन्होंने जो होम्योपैथिक क्लीनिक के रूप में सीएमएचओ कार्यालय से पंजीयन करवाया है, चिकित्सक द्वारा मरीज के पर्चे पर अंग्रेजी दवा लिखीं हैं, जो पूरी तरह से अवैधानिक है 8कम बारिश से अन्नदाता किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई है। जिन्होंने जून में अपनी बोवनी कर ली थी वे फसल खराब होने की चिंता में हैं। मानसून लगातार चकमा दे रहा है। वैज्ञानिक भाषा में टर्फ लाइन,चक्रवात,द्रोणिका जैसे शब्द किसानो की समझ से परे हैं और वे सीधे-सीधे मानसून की उपेक्षा पर दुखी नजर आ रहे हैं।? 9जबलपुर स्थित गोकलपुर तालाब में आज गुरुवार को दोपहर 3 बजे के लगभग सनसनी फैल गई, जब कुछ लोगों ने दस दिन से लापता विजय सुब्बा की लाश पानी में उतराते देखी. विजय की लाश मिलने को लेकर क्षेत्रीय लोगों के बीच चर्चा व्याप्त रही कि उसकी हत्या करके लाश को तालाब में फेंक दिया गया है 10रेलवे से न्यू पेंशन स्कीम हटाकर उसकी जगह पुरानी गारंटेड ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने द्वारा पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से चलाये जा रहे रेल कर्मचारियों के बीच जागरुकता अभियान का दायरा अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक पहुंच गया है. जिसको लेकर शुक्रवार को डबलूसीआरईयू के पदाधिकारियों ने जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, तरुण भानोट और विधायक विनय सक्सेना को ज्ञापन सौंपा । 11जबलपुर में खनिजों के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस अभियान में जुटी है। गुरुवार को तिलवारा पुलिस ने रेत के अवैध परिवहन में लिप्त हाइवा जब्त किया है। तिलवारा थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया - चरगवां की ओर से आ रहे हाइवा को रोककर पुलिस ने चालक से कागजात मांगे। कागजात नही मिलने पर हाइवा को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस जांच में जुट गई है। 12 धुआंधार, सिद्धेश्वर जलप्रपात का अप्रतिम सौंदर्य, स्वर्ग का अहसास कराता स्वर्गद्वारी, शहर की समृद्ध विरासत की कहानी बयां करते चौसठ योगिनी मंदिर, मदन महल का किला और शिलाओं का अद्भुत संतुलन दुनियाभर के पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। लम्हेटाघाट में डायनासोर के अवशेष, नर्मदा की वादियों में करोड़ों साल पुरानी संगमरमरी चट्टानों की मौजूदगी के बावजूद जबलपुर के पर्यटन स्थल उपेक्षित हैं। नतीजतन साल-दर-साल यहां सैलानियों की आवक कम हो रही है। नर्मदा के सबसे विहंगम तट भेड़ाघाट को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र की ख्याति के अनुरूप पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने या विश्व धरोहर में शामिल कराने के लिए ठोस प्रयास भी नहीं हुए।