क्षेत्रीय
मामला थाना गोपालपुर का है जहां की दो दिन से दो वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमे रेत के डम्फर रोककर पूछा जा रहा है की टीआई साहब की इंट्री है या नही लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे टीआई का नाम नही है। एक वीडियो में ट्रक ड्राइवर बोल रहा है की मेरे मलिक से पूछो में तो कोई इंट्री नही देता जब वायरल वीडियो के बारे मे थाना प्राभरी गोपालपुर से बात की तो उनका कहना है कि मैने अभी दो दिन पहले 5,6 ट्रेक्टर रेत के डम्फर पकंडे इसलिए रेत माफियाओ ने दुवारा मुझे बदनाम करने के लिए इस तरहा का वीडियो बनाया गया है। लेकिन वीडियो में मेरा कही नाम नही है।