1 गोटमार: देर शाम चले पत्थर 50 घायल 2 विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन ने की तैयारियां अब तक पत्थरबाजी में 16 लोगों की गई जान 3 गुरैया के निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर निर्माणाधीन कार्य एजेंसी को लगाई फटकार 4 बिसेन बोले: कमलनाथ को नमस्कार करने के बाद आया हूं छिंदवाड़ा सर्किट हाउस में हुई पत्रकार वार्ता विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक गोटमार मेला पांढुरना और सावरगांव के बीच शनिवार को होने जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा खासी व्यवस्थाएं की गई है। यहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी यहां नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक में गोटमार मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने बैठक रखी गई थी। मेले के एक दिन पहले ही शुक्रवार देर शाम बैल पोला संपन्न होने के बाद पांढुर्णा और सावरगांव की बीच गोटमार का खेल शुरू हो गया जिसमें 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें सामने आ रही है। छिंदवाडा के पांढुर्णा में हर साल विश्वप्रसिद्ध गोटमार मेले का आयोजन होता है। लगभग ढाई सौ साल पुराने इस खेल में सांवरगांव और पांढुर्णा के लोग एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी करते है और हर साल सैकडों की संख्या में लोग जख्मी होते है। अब तक इस खेल में सोलह लोगों की जान भी जा चुकी है बावजूद परंपरा के नाम पर चल रह यह खेल आज भी जारी है। इस बार भी गोटमार को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। छिंदवाडा मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित ये पांढुर्णा शहर। पांढुर्णा भले ही संतरे और कपास के लिए पहचाना जाता हो लेकिन गोटमार इसकी मुख्य पहचान बन चुकी है। यहां पर साल में एक बार पत्थरबाजी का खतरनाक खेल होता है। कन्हान नदी पर बने इस पुल पर यह खेल खेला जाता है। इस खेल को पांढुर्णा और सांवरगांव दो पक्षों के लोग खेलते है। इस खतरनाक खेल में दोनों ओर से पत्थरबाजी की जाती है। इस खेल के लिए एक दिन पहले पुल के पास पत्थर इकट्ठे किए जाते है ताकि पत्थरबाजी में किसी तरह की कमी न रह जाए। इस बार भी ऐसी ही व्यवस्था की गई है। इस खेल को एक किवदंती से जोडा जाता रहा है। यहां के लोगों का कहना है कि पांढुर्णा के लडके को सांवरगांव की लडकी से प्रेम हो गया था और दोनों गांव वालों की मर्जी के विरुद्ध भाग निकले थे, तभी नदी पार करते समय लोगों ने इन्हें देख लिया और दोनों और से पत्थरबाजी शुरु हो गई। दोनों प्रेमियों ने यहीं दम तोड दिया, और तभी से इस खेल की शुरुआत हो गई। पुलिस और प्रशासन के अफसर इस खेल को बंद करवाने या फिर इसका स्वरुप बदलने की लगातार कोशिश करते रहे है लेकिन परंपरा के नाम पर उन्हें भी कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई। एक बार प्रशासन ने इस खेल के स्वरुप को बदलने के लिए यहां पर रबर की गेंदों को एकत्रित किया था लेकिन लोगों ने इसके उपयोग से इंकार कर दिया और पत्थरबाजी करते रहे। गुरैया रोड में सब्जी मंडी के पास निर्माणाधीन पुल का काम बहुत लंबे समय से जारी है। बारिश के समय यहां पर जाम की स्थिति लग रही है। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को इस मार्ग में आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके, नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो और निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह यहां पर अवलोकन करने पहुंचे। जिन्होंने निर्माणाधीन कार्य एजेंसी के ठेकेदार को फटकार लगाते हुए जल्द ही कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया है पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले गौरीशंकर बिसेन ने फिर एक नया बयान देकर सभी को चकित कर दिया है। बिसेन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि वे छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नमस्कार करने के बाद आये हैं। शिष्टाचार के नाते उनसे बातचीत करने के बाद ही वह छिंदवाड़ा पहुंचे। हालांकि छिंदवाड़ा आने की सूचना उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन को भी दी हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन के द्वारा वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है। जिसमें उन्हें अमरवाड़ा विधानसभा और बालाघाट जिले के विधायक रामकिशोर लालू कावड़े को चौरई विधानसभा का प्रभार मिला है। राशन दुकानों में हितग्राहियो को सिर्फ चावल मिल रहा है। गेहूं, शक्कर और केरोसिन दिए जाने की मांग को लेकर असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस संगठन के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से गरीबों को चावल के अलावा गेहूं, शक्कर,केरोसिन सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग की छोटी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में प्रतिवर्ष रामलीला मंडल के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है। इस बार रामलीला मंडल के 134 वर्ष पूरे हो चुके हैं। नवरात्रि के समय में रामलीला का कलाकारों द्वारा मंचन किया जाता है। जिसके लिए अभिनय करने अभी से कलाकारों के द्वारा प्रैक्टिस की जा रही है। आज म प्र राज्य कर्मचारी संघ चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ की बैठक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तामिया में सम्पन्न हुई । उक्त बैठक में विकास खण्ड तामिया, जुन्नारदेव परासिया के समस्त पदाधिकारी, अंशकालिक भृत्य, दैनिक वेतन भोगी व भृत्य गण मौजूद रहे । चौरई मे राष्ट्रीय हिन्दू सेना का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं 7 सूत्रो की मांगो को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, जिलाध्यक्ष यमन साहू,जिला उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव उपस्थित हुए ।