क्षेत्रीय
16-Oct-2020

1 नगर निगम के कांग्रेस पार्षद दल द्वारा कलेक्ट्रेट पहुचकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष असगर वासु अली के नेतृत्व में अपनी 5 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा। जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा जिला अस्पताल को दी गई एमआरआई मशीन के अब तक शुरू नही किया जाना भी शामिल रहा। 2 जनपद पंचायत चैरई अंतर्गत ग्राम पंचायत नोलाझिर में निरीक्षण के लिए पहुचे जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंग नागेश ने गोशाला में कमियों को देखकर जनपद सीईओ सहित इंजीनियरो को जमकर फटकार लगाई। उंन्होने गोवंश के खाने के लिए भूसा रखने वाले हौदे की खराब स्थिति के लिए इंजीनियर को डांटा एवम गायों के लिए पानी की स्थायी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये इस दौरान पशु चिकित्सा उपसंचालक डॉ एसजीएस पक्षवॉर भी मोजूद रहे। 3 नगर निगम के द्वारा आज फल मंडी से लेकर आदिवासी म्यूजियम तक की गयी कॉरवाई में 180 किलो अमानक पालीथिन जब्त की गई। जिसमें एक ही दुकान से करीब 165 किलो पालीथिन जब्त की गई । उस पर 3000 का चालान भी निगम ने वसूला। स्वछता निरीक्षक अरुण कुमार गढेवाल के द्वारा की गई इस कॉरवाई मे कुल 3400 रुपये का जुर्माना वसूला गया। 4 ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अमित सक्सेना के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं के सम्बंध एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम कलेक्टर के द्वारा सौपा गया। जिसमें किसानों के द्वारा हस्ताक्षर किए गए। 5 जिले में आज पांच पजिटिव मिलने के बाद कुल 1752 पाजटिवो की संख्या पहुच चुकी है,,जबकि देर रात एक पाजिटिव की मौत होने के बाद मरने वालों की कुल संख्या 34 हो चुकी है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक 1588 लोग ठीक हो चुके है और 213 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी लंबित है। 6 मक्के की फसल कटना शुरू हो चुकी है, किसानों ने मक्के की फसल काटने के बाद बची हुई कड़वई जलानी शुरू कर दी है जिससे अब प्रदूषण का खतरा बढ़ने लगा है चैरई क्षेत्र के नौला झिर गोशाला का निरीक्षण करने के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश नीलकंठी , परस गाव में किसान को एक बड़ा ढेर जलाते देख खासा नाराज हुए, उंन्होने मकके की कडवई को जलाने की जगह गोशाला के लिये भेजने को कहा। 7 मतदाता सूची में व्यापक गड़बड़ियों को देखते हुए उंसमे संशोधन व सर्वे की माग को लेकरमहिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। ग्रामीण अध्यक्ष मनीषा पाल एवम शहर कांग्रेस अध्यक्ष माया पटेल की अगुआई में महिला मोर्चा ने सुधार की माग की। बाईट... 8 पिछले सप्ताह लोकोपयोगी अदालत में छात्र को टीसी व अंकसूची नही देने के मामले में सुनवाई करते हुए कंहानवेळी डुंगरिया स्कूल पर 5000 जुर्माना किया गया था। जिसे आज स्कूल द्वारा चेक के माध्यम से दिय्या गया। 9 इस वर्ष 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली श्रीराम लीला एक बार फिर गत वर्ष की तरहः डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित होगा। दशहरा तक सारे प्रसंग मंचन होंगे। जिनका प्रसारण लोगो के मोबाइल तक पहुचेगा। गौरतलब है कि इस बार रामलीला परिसर में 200 से अधिक दर्शको को अनुमति नही है। 10 जुन्नारदेव में जिला एवं सत्र न्यायाधीष तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के निर्देषन में तहसील जुन्नारदेव व्यवहार न्यायालय परिसर मे स्थित एडीआर भवन से आज विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आॅनलाईन आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम सोमप्रभा चैहान, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष, अपर सत्र न्यायालय जुन्नारदेव द्वारा कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति जुन्नारदेव के एडीआर भवन में उपस्थित होकर आॅनलाईन के माध्यम से नायब तहसीलदार कार्यालय दमुआ वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से कनेक्ट कर आयोजित किया गया। 11 जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया के निर्देशन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एके गोयल, एवं विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चैरसिया के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत भाजीपानी के लीगल ऐड क्लिनिक में जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं में बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाए और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना, आदि के बारे में जानकारी दी। 12 साऊथ ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर कांग्रेस नागपुर के तत्वाधान मे 16 अक्टूबर को साऊथ ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे श्रमिक यूनियन, आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन, आल इंडिया गार्ड कांसिल द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में रेल कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। रेल मे निजीकरण, निगमीकरण सहित कई मांगों के विरोध में ज्ञापन सौपा। मजदूर कांग्रेस यूनियन छिन्दवाडा शाखा सचिव राज किशोर तिवारी ने बताया कि यदि इन इन मुद्दों पर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो यह विशाल प्रदर्शन का रूप ले लेगा। 13 महिलाओं के विरूध्द अपराधों के प्रकरणों में सशक्त पैरवी हेतु लोक अभियोजन मप्र के अंतर्गत संचालक लोक अभियोजन विजय यादव के प्रभावी मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से मप्र के अभियोजन अधिकारियों को महिला अपराधों में सशक्तओ पैरवी करने हेतु और अधिक सक्षम बनाने हेतु 4 दिवस तक प्रशिक्षण कार्यक्रम (वेबीनार) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।


खबरें और भी हैं