उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि एक सितंबर से आयातित खिलौने की अनिवार्य गुणवत्ता जांच के बाद ही भारत में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सरकार चीन सहितए अन्य देशों से स्तरहीन और गैर.आवश्यक वस्तुओं के आयात की खेप की जांच करने के लिए स्टीलए रसायनए फार्मास्यूटिकल्स और विद्युत मशीनरी से लेकर फर्नीचर तक 371 टैरिफ लाइनों के लिए गुणवत्ता मानकों को अनिवार्य बनाने की प्रक्रिया में है। कोरोना संकट के बीच लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आया हैए जिसके कारण उनकी जरूरतें भी बदल गई हैं। स्कूलए ऑफिसए मार्केट सब बंद है जिसके कारण फुटवियर इंडस्ट्री सेल्स पैटर्न में काफी बदलाव देख रही है। इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि कोरोना काल में चप्पल की बिक्री ज्यादा हो रही हैए जबकि ऑफिस फॉर्मल शूज और स्पोर्ट्स शूज की बिक्री अभी काफी कम है। इस सप्ताह बुधवार को छोड़ दिया जाए तो बाकी 6 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई है। बीते रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद सोमवार को 16 पैसे और मंगलवार को 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई। गुरुवार को फिर यह 10 पैसे महंगा हो गया। शुक्रवार को यह 19 पैसे जबकि आजए शनिवार को 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। यदि सभी को जोड़ दिया जाए तो छह दिनों में 92 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। चीनी कंपनी बायडांस की एक सीनियर एक्जीक्यूटिव वेनेशा पपास का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बावजूद अमेरिका में टिकटॉक का ऑपरेशन जारी रहेगा। ट्रंप प्रशासन ने टिकटॉक के कारोबार पर बैन लगाने को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को बेचने या अमेरिकी ऑपरेशन को पूरी तरह से बंद करने के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन कर दिए हैं। यह बैन 15 सितंबर से लागू होगा। इस कार्रवाई के बाद अपने पहले इंटरव्यू में पपास ने कहा कि लाखों अमेरिकियों को इस अद्भुत ऐप का अनुभव प्रदान करने के लिए हमारे पास कई रास्ते हैं। एचएसबीसी बैंक ने भारत में अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए श्ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्रामश् लॉन्च किया। बैंक के इस यूनिक पहल का उद्देश्य अक्षय ऊर्जाए क्लीन ट्रांसपोर्टेशन और अन्य ईको.फ्रेंडली पहल के लिए फायनेंस करना और उसे बढ़ावा देना है। ग्रीन डिपॉजिट की रकम की उपलब्धता बैंकों के टर्म डिपॉजिट जैसे रुपए में ही होगा। बैंक ने बताया कि श्ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्रामश् कार्बन उत्सर्जन को कम करने और सस्टेनेबल इकॉनमी को बढ़ावा देने वाले प्रोजेक्ट के लिए है। कोरोना महामारी से देश में सैलरी ग्रोथ को जबरदस्त झटका लगा है। देश में 1ए500 लिस्टेड कंपनियों में सैलरी ग्रोथ महज 2ण्9 फीसदी रही। सैलरी ग्रोथ का यह आंकड़ा पिछले 18 साल में सबसे निचले स्तर पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रम आधारित रोजगार देने में अग्रणी कंपनियों में भी सैलरी ग्रोथ सामान्य ही रहने वाली है। इसमें टेक्सटाइलए ऑटो मोबाइल और लेदर इंडस्ट्री की कंपनियां शामिल हैं। ब्रिटिश मेटल टायकून संजीव गुप्ता 2025 तक भारत में कम से आधा दर्जन छोटे स्टील प्लांट्स को खरीदने की योजना बना रहे हैं। उनकी यह योजना देश में छोटे.छोटे स्टील प्लांट्स को खरीदने की है। इसके जरिए वह देश में स्टील सेक्टर में अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं। यह योजना अगले पांच सालों में पूरी की जाएगी। कमोडिटी ट्रेडर से सीरियल डील मेकर के स्वामित्व वाली जीएफजी एलायंस भारत में बड़ी पूंजी वाली स्ट्रेस्ड स्टील कंपनियों पर जोर दिया है। यह वे कंपनियां थीं जिन्हें दिवालिया कानून के तहत बेचा जा रहा थाए लेकिन प्रतिद्वंद्वियों ने बाजी मार ली। इस कंपनी ने हाल ही में दिवाला कानून के तहत आधुनिक मेटालिक्स लिमिटेड से संबंध तोड़ लिया। भारती एक्सा अपने नॉन लाइफ इंश्योरेंस कारोबार का आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में विलय करेगी। यह विलय एक व्यवस्था योजना के तहत होगा। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एक्सचेंज को दिए एक बयान में यह जानकारी दी है। हालांकिए इस सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि यह सौदा 2700 करोड़ रुपए में हुआ है। खेल------------- कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली आईपीएल के दौरान वह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कुछ अहम जिम्मेदारी देना चाहते हैं। वहीं पिछले सत्र में शुभमन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी की थी, जिससे फ्रेंचाइजी की काफी आलोचना हुई थी। तब ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने कहा था कि उनकी टीम की हार कुछ गलत फैसलों के कारण हुई थी। कोरोना महामारी के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड दौरा नहीं करेगी। दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को इंग्लैंड में जैव सुरक्षित वातावरण में चार वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे पर अब ये नहीं होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है दिनेश कार्तिक भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं। मैकुलम ने कहा कि कार्तिक में अपार प्रतिभा है इसी कारण वह केकेआर का नेतृत्व कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर से कप्तानी की जिम्मेदारी 2018 से ली थी जब टीम ने पिछली बार प्ले आफ में जगह बनाई थी। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (सीए) को कुछ कठिनाइयों का सामना करना होगा। जैसे अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुछ स्टार खिलाड़ियों का नहीं होना और घरेलू स्पर्धाओं में कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम चार से 16 सितंबर तक वनडे और टी20 श्रृंखलायें खेलने रविवार को इंग्लैंड रवाना होगी। मुम्बई के सलामी बल्लेबाज जय बिस्टा अब उत्तराखंड की ओर से खेल सकते हैं। जय ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा है, इससे तय है कि अब वह मुंबई की ओर से नहीं खेलेंगे। एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा,‘‘ जय ने इस सप्ताह एनओसी के लिये आवेदन किया है पर उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किसी और राज्य की ओर से खेलना चाहते हैं।’’ भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरैश रैना में अभी काफी क्रिकेट बाकी थी और उन्हें अपने संन्यास पर दोबारा विचार करना चाहिए। रैना ने गत 15 अगस्त को टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। श्रीलंका और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा यूआई में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होने वाले आईपीएल के 13वें संस्करण के शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे। खबर है कि मलिंगा के पिता बीमार हैं और आगामी सप्ताहों में उनकी सर्जरी होगी। तेज गेंदबाज अपने पिता के पास रहेंगे और कोलंबो में ही ट्रेनिंग करेंगे। टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की शादी को 5 साल पूरे हो गए है। ऐसे मैके पर कार्तिक ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर खास अंदाज में बधाई दी है। दिनेश की पत्नी दीपिका भारतीय सक्वैश प्लेयर हैं। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए कई मेडल जीत चुकी हैं। वह भारत की नंबर वन स्कवैश प्लेयर रह चुकी हैं।