राष्ट्रीय
10-Oct-2021

(1) झारखंड के होटल में बार-बालाओं के ठुमके , केस दर्ज झारखंड के दुमका में खुले द हेरिटेज होटल में बार डांसर से डांस करवाना होटल मालिक को भारी पड़ गया. वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने होटल के मालिक सहित 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दुमका नगर थाना के केस दर्ज कर लिया . गौरतलब है की झारखंड में यह डांस पार्टी कोरोना गाइडलाइन को तोड़कर की गयी थी (2) मस्ती के लिए बंगाल से बुलवाई थी बार डांसर झारखंड में दुमका पुलिस लाइन से कुछ ही दूरी पर स्थित द हेरीटेज होटल में बंगाल से बुलाई गयी तीन बार बालाओं ने अश्लील गानों पर 19 सितम्बर को डांस किया था . एक निजी कंपनी के प्रबंधक ने अपने स्टाफ के लिए इसी होटल में लंच का आयोजन किया और साथ ही उनके मनोरंजन के लिए बार बालाओं को बुलाया था | (3) शाहरुख खान के ड्राइवर से एनसीबी की पूछताछ फिल्म स्टार शाहरुख खान के ड्राइवर से मुंबई NCB ने मुंबई में लगातार 12 घंटे पूछताछ की , एनसीबी की पूछताछ में ड्राइवर ने आर्यन और अरबाज को क्रूज तक छोड़ने की बात कबूली की है (4 ) जम्मू और कश्मीर में सोलह स्थानों पर एनआईए के छापे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ‘वॉयस ऑफ हिंद’ पत्रिका के प्रकाशन और आईईडी की बरामदगी के संबंध में जम्मू और कश्मीर में 16 स्थानों पर छापेमारी की है. एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक़ इस पत्रिका का उद्देश्य प्रदेश के प्रभावशाली युवाओं को उकसाना और कट्टरपंथी बनाना रहा है. (5 ) प्रियंका गाँधी वाड्रा आज वाराणासी में उत्तरप्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव अभियान का आगाज करेंगी. प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी के जगतपुर स्थित इंटर कॉलेज में आयोजित किसान न्याय रैली को संबोधित करेंगी. (6 ) जल्द दूर होगी कोयले की समस्या - केंद्र देश भर में कोयले की सप्लाई में कमी के चलते ब्लैक आउट का खतरा बना हुआ है. जरूरत के मुताबिक देशभर के पावर प्लांटस को कोयला नहीं मिल रहा है. कई राज्यों ने मौजूदा हालात को लेकर चिंता जताई है. इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि आपूर्ति में जल्द सुधार आएगा. (7 ) आज से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू भारतीय रेलवे ने आज से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी है , दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आज 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें देश भर में उपलब्ध होंगी (8 ) धीरे धीरे कम हो रहा है कोरोना देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,166 नए मामले सामने आए. ये संख्या पिछले 214 दिनों में सबसे कम है (9) बायजूस ने शाहरुख खान को बाहर का रास्ता दिखाया क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आर्यन खान के केस के कारण लर्निंग ऐप BYJU'S (बायजूस) ने फिल्म स्टार शाहरुख खान द्वारा किए गए सभी विज्ञापन रोक दिए हैं। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके पिता शाहरुख खान लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। (10) प्रीति जिंटा की टीम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड पंजाब किंग्स IPL 2021 में छठे स्थान पर रही। वो एक बार फिर इस सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। इसी के साथ प्रीति जिंटा की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। पंजाब किंग्स जो पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जानी जाती थी वो लगातार 7वें सीजन IPL के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई ।


खबरें और भी हैं