क्षेत्रीय
28-Dec-2019

1 गोरखपुर के पास जगत मॉल में आज दिनदहाड़े दो अज्ञात बाइक सवारों ने 40 साल के एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से जहां बाइक सवार दोनों ही आरोपी फरार हो गए हैं वहीं आनन-फानन में घायल को जबलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक का नाम बन्नी सरदार बताया जा रहा है जो कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। 2 कथाकार और कवित्री स्वर्गीय गायत्री तिवारी की स्मृति में जबलपुर में गायत्री सम्मान समारोह का आयोजन कला अकादमी में किया गया। इस आयोजन में देश की प्रतिष्ठित सृजन शिल्पी डॉ स्वाति तिवारी को गायत्री कथा सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अवसर जबलपुर महापौर स्वाति गोड़बोले उपस्थित थी। 3 जबलपुर अपर कलेक्टर और धान खरीदी प्रभारी के खिलाफ जिले भर के वेयरहाउस मालिको ने मोर्चा खोल दिया है।अपर कलेक्टर से नाराज होकर करीब साढ़े तीन सौ वेयरहाउस मालिक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।आज जिले भर के वेयरहाउस संचालको ने कलेक्टर से मुलाकात कर चेतावनी दी है कि जब तक अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित लिखित में माफी नही मांगते है तब तक वेयरहाउस के ताले नही खुलेंगे। 4 रिवालवर रानी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर जबलपुर पहुंची । मिलावट के विरोध में होने वाली मेराथन दौड़ में शामिल होने पहुची प्रकाशी तोमर उर्फ शूटर दादी ने अपने जीवन की कई यादों को साझा किया। शूटर दादी ने 84 साल की उम्र में भी दुरुस्त रहने का राज बताते हुए कहा कि मिलावट मुक्त खाना ही उनकी सेहत का राज है हरी सब्जियां खूब खाओ और स्वास्थ्य रहो ये नारा शूटर दादी ने दिया।वही 60 साल की उम्र में शूटर बनने को लेकर प्रकाशी तोमर ने बताया कि पानी से भरे जग को कई घण्टो तक हाथो में उठाकर उसका बैलेंस बनाकर रखा तब भरोसा आया कि वह भी अपनी बेटियों की तरह शूटिंग कर सकती है।


खबरें और भी हैं