क्षेत्रीय
13-Jun-2020

मंदसौर । कोरोना महामारी को लेकर मंदसौर मैं प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है ।शनिवार को नगर पालिका के पार्षदों तथा पार्षद प्रतिनिधियो से एसडीएम अंकिता प्रजापति ने संवाद किया तथा समझाइश दी ,। बैठक में नपा अध्यक्ष राम कोटवानी , सीएमओं श्रीमती सविता प्रधान भी उपस्थित रही। इस कार्यशाला का उद्देश्य था कि कोरोना से किस तरह से सावधान रहना है। कैसे अपना बचाव करना है तथा जनता के बीच जागरुकता का मैसेज किस तरह पहुंचाना है ।प्रशासन पूरी तरह से फीवर क्लीनिक से जनता को जोड़ने के प्रयास में जुटा है। पार्षदों के माध्यम से प्रशासन सीधे जनता को वार्ड वाइज जोड़कर कोरोना के लिए अपनी बात पहुंचाना चाहता है। इस अवसर पर पार्षदों ने व पार्षद प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी कार्यशाला में दिये। इस बैठक में नपा सभापतिगण निरांत बग्गा, श्रीमती दिपिका निलेश जैन, श्रीमती रेखा सोनी, अंगुरबाला, कर्नावट, विद्या दशौरा, नरेन्द्र बारिया, पार्षदगण व अधिकारी गण आदि उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं