व्यापार
02-Dec-2019

1 देश में जीएसटी संग्रह फिर से बढ़ने लगा है. 3 महीने के बाद नवंबर में जीएसटी का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपए का पहुंच गया है. पिछले माह का जीएसटी संग्रह पिछले साल नवंबर माह की तुलना में 6ः बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रहा था. 2 देश के विभिन्न शहरों में प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार तुर्की से 11000 टन प्याज आयात करेगी. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एमएमटीसी ने प्याज के आयात का ऑर्डर दे दिया है. 3 एयरटेल - आइडिया - वोडाफोन और जियो सहित सभी प्रमुख मोबाइल प्रदाता ऑपरेटरों ने अपनी कॉल और इंटरनेट दरों में 50ः तक वृद्धि कर दी है. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि मोबाइल डाटा व कॉल महंगे किए जाने में सरकार की सहमति है. उन्होंने कहा कि सेलफोन कंपनियां लोगों को लूट रही हैं. 4 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 5 एयरपोर्ट के निजीकरण की अनुशंसा की है. इनमें वाराणसी - भुवनेश्वर - इंदौर - रायपुर और त्रिची को चुना गया है. इससे पहले लखनऊ - अहमदाबाद - जयपुर - बेंगलुरु - तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी एयरपोर्ट का निजीकरण हो चुका है. 5 आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक मंगलवार से शुरू होगी. इसमें रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया जा सकता है. आरबीआई अब तक 5 बार रेपो रेट घटा चुका है.


खबरें और भी हैं