क्षेत्रीय
14-Jul-2020

1 सोमवार रात मिली जाँच रिपोर्ट्स में दस और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गए है । नये कोरोना मरीजों में गुडलक अपार्टमेंट के सामने गुप्तेश्वर में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं । इनके अलावा आदर्श नगर साईं मन्दिर के पास नर्बदा रोड निवासी पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के चार सदस्यों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 607 हो गई है । इनमें से 418 स्वस्थ हो चूक हैं और 16 की मृत्यु ही गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 173 हो गये हैं । 2 जबलपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण के फैलने से लोगो मे चिंता का विषय बढ़ता जा रहा है। जबलपूर में सोमवार की रात तक 36 कोरोना पाजीटिव केस सामने आए हैं कुल संख्या 607 हो गई है और एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है। जिले में किल कोरोना अभियान के तहत लगातार स्वास्थ्य विभाग लोगो की जाँच कर रहा है, जांच में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है। जबलपूर नगर निगम के अपर आयुक्त की बेटी की शादी में कोरोना पॉजिटीव मरीज मिलने के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है। सीएमएचओ रत्नेश कुरारिया ने बताया जिले में जिस तरह से कोरोना पॉजिटीव केसो की संख्या बढ़ रही है तो वही बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे है । जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होने वाले मरीजो की 418 हो गई है। 3 कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन मामला। होटल संचालक और नगर निगम उपायुक्त के खिलाफ मामला दर्ज। अधिकारी के खिलाफ प्रशासन ने की कार्यवाही। प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज। धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया। होटल में आयोजित हुआ था विवाह समारोह। समारोह में काफी संख्या में शामिल हुए थे लोग। शामिल हुए लोगों में से एक दर्जन से अधिक लोगों रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव। 4 जबलपुर के पनागर में किसान ने आत्महत्या करके जान दी। आरोप है कि प्रशासन ने उसके खाते में गेहूँ खरीदी का भुगतान नही डाला था। किसान संघ ने लगाया है कि डी एम ओ व प्रशासन के अड़ियल रवैये के चलते किसान ने आत्महत्या की है। पूरे मामले में प्रशासन लीपापोती करने में जुट गया है। कलेक्टर ने बताया कि जमीन मृतक के नाम नही बल्कि उसके पिता के नाम थी और मृतक किसान दूसरे की जमीन लेकर खेती कर रहा था।उसका गेंहू अमानक पाया गया था किंतु उसका भुगतान होने वाला था। बाईट भरत यादव,कलेक्टर जबलपुर 5 जबलपुर में कोरोना महामारी के बीच जिले में हत्याओं के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। एक बार फिर रांझी थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष में युवक की जान चली गए। वही परिजनों ने पुलिस के ऊपर लापरवाही के आरोप लागाए है। एएसपी अगम जैन ने बताया कि रांझी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो के विवाद में एक युवक की मौत हुई है, जहां मामला कायम कर दोनों पक्षो को हिरासत में लिया गया है,आगे की कारवाही की जा रही है। बाइट--अगम जैन--एएसपी 6 -जबलपुर में निजी अस्पतालों को प्रशासन ने कोरोना मरीजों के नाम पर लूट करने की छूट दे दी है।कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने निजी अस्पताल का अधिग्रहण करने कलेक्टर ने निजी अस्पताल संचालकों की बैठक बुलाई थी,लेकिन मामला इसके विपरीत हो गया और नर्सिंग होम एसोसिएशन के दबाब में यह तय कर दिया गया कि अब सक्षम कोरोना मरीज निजी अस्पताल में पैसा खर्च करके इलाज कराएंगे और गरीब मरीजों को शासन की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।हैरत की बात तो ये है कि सभी अस्पताल अपने अपने हिसाब से लूटेंगे और नाम दिया जाएगा सुविधाओं का।नर्सिंग होम एसो ने कहा जो अस्पताल वाई फाई,टीवी आदि की सुविधाएं देंगे वो ज्यादा फीस वसूलेंगे। 7 कहने को तो मप्र में भाजपा की सरकारी दमदारी से चल रही है। ऊपर से कहीं नहीं लग रहा है कि भाजपा खेमे में किसी तरह की नाराजगी है। लेकिन, भाजपाई राजनीति के शांत पानी में जबलपुर जिले के पाटन विधानसभा सभा क्षेत्र से भाजपा के ही वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई अलग ही दिशा में चल रहे हैं। जब मंत्रिमंडल का गठन हुआ और जबलपुर, रीवा सम्भाग से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया तो विश्नोई ने अप्रत्यक्ष रूप से गुस्सा दिखाया था। कहा था कि इससे भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को स्वयं जबलपुर और रीवा का प्रभारी मंत्री बनना चाहिए। अभी हाल में कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी भाजपा में शामिल हुए। उन्हें भाजपा में आते ही दर्जा प्राप्त मंत्री भी बना दिया गया। इस पर एक फिर से अजय विश्नोई का गुस्सा फूटा है। उन्होंने इस बार भाजपाई संस्कारों की दुहाई दी है। 8 रेलवे की ओर से सौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस भी शामिल है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल ने इस टे्रन में लगने वाले एलएचबी कोचों को हटाकर उनकी जगह सामान्य कोच लगा दिए हैं। जानकारों की मानें तो इन दिनों रेलवे का ज्यादा ध्यान पार्सल ट्रेनें चलाने में है। 9 खेरमाई मंदिर अधारताल में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब घर के अंदर सो रहे केवट परिवार के सदस्यों पर सीलिंग का प्लास्टर उखड़कर पंखा सहित नीचे गिर गया, हादसे में परिवार के 6 सदस्य मलबे के नीचे दबे चीख पुकार मचाते रहे, शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. 10 जबलपुर स्थित तिलवारा पुल पर बेलगाम ट्रक ने मोटर साइकल सवार युवक को उस वक्त टक्कर मारकर कुचल दिया, जब वह अपने घर जा रहा था. हादसे में युवक आकाश बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. 11 कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान भी निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ दायर याचिकाओं को लेकर हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुये सीबीएसई बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मण्डल और मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ नोटिस जारी किया है.हाईकोर्ट में दायर इन याचिकाओं में स्कूलों में ऑनलाईन पढाई के नाम पर फीस वसूली को चुनौती दी गई है. 12 लगभग डेढ़ दर्ज मामलों में आरोपी और कई मामलों में फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को हनुमानताल थाना पुलिस ने पकडने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि हनुमानताल थाने में सोमवार की रात लगभग 10रू30 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि एक युवक जिसकी उम्र लगभग 24-25 वर्ष है, नीले आसमानी रंग की फुलशटज्, स्लेटी कलर का लोवर पहने है कब्रिस्तान गेट नम्बर 1 के पास खम्बे के नीचे हाथ में कट्टा लिये कोई अपराध करने की फिराक में खड़ा है. 13 जबलपुर स्थित रांझी क्षेत्र में थाना में रिपोर्ट करने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया, जिसमें दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियों से हमला कर पथराव कर दिया. टकराव होते देख क्षेत्र में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों के ११ लोगों के शरी पर चोट आई है, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कुछ लोगों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.


खबरें और भी हैं