क्षेत्रीय
27-Apr-2020

जबलपुर कोविड-19 के चलते जहां पर देश भर में महामारी का दौर चल रहा है उसी के चलते मोक्ष संस्था द्वारा लगातार गरीब और असहाय लोगों को भोजन वितरण तो किया ही जा रहा है साथ ही साथ मास्क और सैनिटाइज की व्यवस्था भी करी जा रही है, वही देखा जाए जहां पीड़ित मानवता में कदम बढ़ाती हुई आगे चली आ रही मोक्ष संस्था द्वारा जहां कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अनाथ लोगों को शमशान भूमि ले जाकर के अंतिम संस्कार करने में भी कदम पीछे नहीं हट रहे हैं मोक्ष संस्था के संस्थापक आशीष ठाकुर विगत कई वर्षों से लगातार यह कर्म करते चले आ रहे हैं,


खबरें और भी हैं