बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह प्रवर्तन निदेशालय की डायरेक्टर एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंची , ईडी ने ड्रग्स से जुड़े चार साल पुराने एक मामले में रकुल सहित कई सितारों को समन जारी किया था . साल 2017 में तेलंगाना आबकारी और निषेध विभाग ने 30 लाख रुपये का ड्रग्स जब्त करने के बाद 12 मामले दर्ज किए थे. इनमें से 11 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है. इसके बाद ईडी ने आबकारी विभाग के मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच शुरू की. इस मामले में रकुल प्रीत, राणा दग्गुबाती, तेजा, पुरी जगन्नाथ, चार्ममे कौर और मुमैथ खान सहित अन्य को अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए तलब किया है इधर इसी मामले में ईडी ने एक्साइज डिपार्टमेंट को भी तलब किया है जो इस मामले की जांच कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि जो एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है उसने सबूत के अभाव में इस मामले की जांच बीच में ही छोड़ दी है. आरोपित सितारों से भी पूछताछ हुई थी और उन्होंने इस आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया था. अब इस मामले की फिर नए सिरे से जांच हो रही है | इंटरटेनमेंट रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , दिल्ली