राष्ट्रीय
30-Dec-2020

1 इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स 31 जनवरी तक बंद देश में ब्रिटेन में मिले ज्यादा खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। बुधवार को 13 नए मरीज मिले। ये किस प्रदेश से हैं यह साफ नहीं हो सका है।इस बीच सरकार ने ब्रिटेन जाने-आने वाली उड़ानों पर रोक 7 जनवरी तक बढ़ा दी है। इसके अलावा सरकार ने सभी इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स पर लगा प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। 2 इस बार मंत्री तोमर और गोयल ने भी किसानों के साथ खाया खाना कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 35वां दिन है। विज्ञान भवन में 40 किसान संगठनों के नेताओं और सरकार की मीटिंग में लंच ब्रेक में किसानों ने आज भी अपना लाया हुआ खाना खाया। लेकिन, इस बार खास बात ये रही कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी किसानों के साथ लंच करते नजर आए। 3 ब्रिटेन से लौटे लोगों ने बढ़ाया स्ट्रेस ब्रिटेन में मिला कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन भारत भी पहुंच चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 20 लोग इस नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। सरकार नए स्ट्रेन को लेकर सतर्क है, पर ब्रिटेन से लौटे उन यात्रियों की वजह से परेशानी बढ़ गई है, जो ट्रेस नहीं हो पाए हैं। 4 अब तक 9 वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दुनियाभर में इस समय 232 कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है। WHO वैक्सीन लैंडस्कैप के मुताबिक, इनमें भी 172 वैक्सीन प्री-क्लीनिकल ट्रायल्स में हैं। यानी इन वैक्सीन की अभी लैब्स में ही टेस्टिंग चल रही है। वहीं, 60 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल्स में हैं। वहीं अब तक दुनिया भर में 9 कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. 5 कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी मार गिराए हैं। श्रीनगर के लावापोरा इलाके में मंगलवार को एनकाउंटर शुरू हुआ था जो 15 घंटे से ज्यादा चला। पुलिस ने आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. 6 नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्योता आरजे़डी ने बुधवार को दूसरा दांव चल दिया है। आरजे़डी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने दावा किया है कि सत्ता पक्ष के 17 विधायक हमारे संपर्क में हैं। वे यही चाहते हैं कि उन्हें आरजे़डी अपना लें। इससे पहले राजद ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्योता दिया था। 7 भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा विकास दिखने की उम्मीद संयुक्त राष्ट्र की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम एशिया में लंबी अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा विकास दिखने की उम्मीद है। कोरोनावायरस महामारी के बाद सकारात्मक लेकिन कम विकास रहने और देश के विशाल बाजार के कारण यह निवेश आकर्षित करता रहेगा। 8 ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी औसत के मामले में वेस्टइंडीज के महान बॉलर्स मैल्कम मार्शल, कर्टली एम्ब्रोस, जोएल गार्नर और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में पिछले 50 सालों में 75 से ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के औसत की तुलना में बुमराह इन सबसे आगे निकल गए हैं। 9 बाल-बाल बचे मो़. अजहरुद्दीन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलट गई है. इस हादसे में अजहरुद्दीन बाल-बाल बचे हैं. जानकारी के मुताबिक ये हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ. 57 साल के पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे, तभी ये हादसा हो गया 10 बाजार में बढ़त का सिलसिला कायम बाजार में High पर High का सिलसिला आज भी कायम रहा। दिसंबर में 14वीं बार Nifty आज नए शिखर पर पहुंचा। सेंसेक्स आज 259 अंक चढ़कर 47,613 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 59 अंक चढ़कर 13,933 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 442 अंक चढ़कर 31323 पर बंद हुआ है।


खबरें और भी हैं