क्षेत्रीय
13-Nov-2019

1 मुख्यमंत्री कमल नाथ की मंशा है कि छिन्दवाडा मॉडल वैश्विक पहचान बने । जिले के सांसद नकुल नाथ के भागीरथ प्रयासों से युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय एक मील का पत्थर सिद्ध हो सकता है। दरअसल सांसद नकुलनाथ के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को पीजी कालेज में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों सहित पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना एवं कुल सचिव वरदमूर्ति मिश्र मौजूद रहे। सांसद ने बताया कि यह देश का पहला विश्वविद्यालय होगा जो ज्ञान के साथ रोजगार उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था करेगा। उन्होने बताया कि इस यूनिवर्सिटी का स्तर हावर्ड ओर स्टेनफोर्ड जैसे विश्व स्तर के शिक्षण संस्थानों जैसा होगा। ईको फ्रेंडली कैंपस के लिए साईकिल एवं इलेक्ट्रिक वाहन चलाए जाएंगे। 2 वरिष्ट नागरिको को मेडिकल से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इसकी शिकायत लेकर मप्र वरिष्ट नागरिक मंच ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात करते हुए उनकी पुराने आवेदन पर विचार करने का आग्रह किया है। वरिष्ट नागरिक मंच के उपाध्यक्ष जयशंकर शुक्ल ने बताया कि वरिष्ट नागरिकों को कतार लगाना पड़ता है। प्राथमिकता के आधार पर पर्ची और दवाइयां नहीं दी जाती है। विशेषज्ञ डाक्टरों को खोजने के लिए उन्हे भटकना पड़ता है। 3 हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के तहत आयोजित एक दिवसीय एनसीडी प्रशिक्षण में निर्देश के बावजूद डॉक्टर उपस्थित नहीं हुए, जिसके चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरद बंसोड़ ने लापरवाह डॉक्टरों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को दिए है। बताया जाता है कि शासन के निर्देश पर उप स्वास्थ्य केंद्रों को चरणबद्ध तरीके से हेल्थ एंड वेलनेस के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके तहत विकासखंड के शून्य स्क्रीनिंग कार्य वाले सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों के मेडिकल ऑफिसरों के लिए 7 नवम्बर को एनसीडी प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। सीएमएचओ ने बीएमओ को निर्देश दिया है कि अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और इस दिवस को अवैतनिक मानते हुए वेतन आहरण नहीं किया जाएं। साथ ही लेखा प्रबंधक संबंधित डॉक्टरों का मानदेय आहरण न कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। 4 संभाग स्तरीय तृतीय सोपान जांच शिविर का आयोजन पुराना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र डाइट परिसर छिंदवाड़ा में 9 नवंबर से 13 नवंबर तक संपन्न हुआ। शिविर के चतुर्थ दिवस स्काउट गाइड के द्वारा डाइट परिसर में टेंट बनाना,बिना बर्तन के खाना बनाना एवं टेंट गैजेट बनाना,स्काउट एवं गाइड द्वारा बनाया गया समापन की पूर्व संध्या पर ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन किया गया 5 स्वच्छता वार्ड दरोगा को उसकी मेहनत का ईनाम तो उसने जो बात कही उससे समूचा हाल दंग रह गया । दरअसल जबलपुर एक्सप्रेस के दीपावली मिलन समारोह क ार्यक्रम के दौरान जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया जा रहा था। इसी क्रम में निगम क्षेत्र को स्वच्छ रखने वाले वार्ड दरोगा श्रीकांत मिश्रा को सांसद नकुलनाथ द्वारा सम्मानित किया तो वार्ड दरोगा ने पूरा श्रेय निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले को दे दिया। उन्होने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने में निगम आयुक्त की मेहनत है जिसके लिए वे सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक लगातार कार्य करते हैँ। यह बात बोलते बोलते श्रीकांत भावुक भी हो गए। 6 शहर के वार्ड 16 से आधा दर्जन से अधिक वरिष्ट नागरिकों ने निगम पहुंचकर सिवनी प्राणमोती के पास एक भोजनालय द्वारा जूठन एवं गंदे पानी बहाने की शिकायत की गई। निगम आयुक्त इच्छित गढपाले से मिलकर वरिष्ट नागरिक जयशंकर शुक्ल, विजय त्रिवेदी, दिलीप औरंगाबादकर, अशोक कुमार मिश्रा, रमाकांत मौर्य, कमला डेहरिया एवं नंदा ठाकरे ने वार्ड की समस्या बताई और होटल व्यवसाई द्वारा सोख्ता गड्ढा बनाने की मांग की। उन्होने बताया कि उसके द्वारा बहाए जाने वाले पानी से आसपास के क्षेत्र में मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं।


खबरें और भी हैं