क्षेत्रीय
20-Jul-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ग्वालियर में आर्यनगर स्थित केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री नें केन्द्रीय मंत्री तोमर के छोटे भाई अजय प्रताप सिंह तोमर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीड़ी शर्मा, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत, ने भी मुख्यमंत्री के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की । गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई का शनिवार को नई दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था।


खबरें और भी हैं