1 महाराष्ट्र सरकार ने दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के सदस्यों को एक कानून के तहत राज्य में शक्तियों और न्यायक्षेत्र के इस्तेमाल की सहमति को वापस लेने संबंधी एक आदेश बुधवार को जारी किया. सूत्रों के अनुसार, इस कदम के तहत सीबीआई को अब राज्य में शक्तियों और न्यायाक्षेत्र के इस्तेमाल के लिए आम सहमति नहीं होगी, जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा 22 फरवरी, 1989 को जारी एक आदेश के तहत दी गई थी और उसे किसी मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी. 2 चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में जारी तनातनी के बीच भारत एक नई एयर-लॉन्च मिसाइल विकसित कर रहा है, जो 10 किमी से अधिक की स्टैंड-ऑफ दूरी से दुश्मन के टैंक को मार गिराने में सक्षम होगी। इसका आने वाले दो महीने में परीक्षण किया जाएगा। इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) विकसित कर रहा है। हफ्ते की शुरुआत में ही भारत ने स्वदेशी स्टैंड ऑफ एंटी-टैंक मिसाइल (सैंट) का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ ने इस मिसाइल को भारतीय वायुसेना के लिए विकसित किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि विकसित की जाने वाली नई एयर-लॉन्च मिसाइल को रूसी मूल के एमआई-35 हेलिकॉप्टर में जोड़ा जाएगा जिसमें एक बेहतर स्टैंड-ऑफ रेंज से दुश्मन को नष्ट करने की क्षमता होगी। 3 बिहार में अगले हफ्ते पहले चरण के लिए मतदान होना है। इसके मद्देनजर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। इसी बीच भाजपा के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, पार्टी स्टार प्रचारक सैयद शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी और मंगल पांडेय क्वारंटीन हो गए हैं। हालांकि अभी तक केवल शाहनवाज हुसैन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बाकी के नेताओं को लेकर मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे भी वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसके बाद उन्हें क्वारंटीन किया गया है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 4 भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के दौरान मिसाइल परीक्षण में भारत एक और कदम आगे बढ़ गया है। भारत ने गुरुवार को वारहेड के साथ श्नागश् एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के अंतिम चरण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। मिसाइल का परीक्षण सुबह 6रू45 बजे राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया। नाग मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है। नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल डीआरडीओ की स्वदेशी वारहेड की सूची में शामिल हो गई है। पिछले डेढ़ महीने में, डीआरडीओ ने कम से कम 12 मिसाइल परीक्षण या सिस्टम परीक्षण किया है, जो मिसाइलों की मदद से लड़ाकू आवश्यकताओं को पूरा करता है। 5 नवरात्र की शुरुआत होने के साथ ही बाजारों में आर्थिक गतिविधि रफ्तार पकड़ने लगी है। करीब सात महीने सुनसान रहे बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल नजर आने लगी है। कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार होकर अपने घरों में बैठे कामगार भी अच्छे दिनों की उम्मीद में अपने गृह जनपदों से दिल्ली-एनसीआर का रुख करने लगे हैं। ऐसा पहली बार है कि त्योहारों के सीजन में वह दिल्ली लौट रहे हैं क्योंकि, इस बार उनके पास रोजगार नहीं है। कामगारों को काम देने वाले दुकानदार भी उनकी वापसी पर खुशी जता रहे हैं। कुछ दुकानदार तो उन्हें ट्रेन व बसों का किराया भेजकर वापस बुला रहे हैं। 6 देश के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज 22 अक्तूबर को जन्मदिन है। इस मौके पर देश के दिग्गज नेता और पार्टी के कई बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल तक अन्य नेताओं ने उन्हें ट्विटर के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। गृह मंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, श्श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की बधाई। 7 बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी आज (गुरुवार) अपना घोषणापत्र जारी करेगी। घोषणा पत्र का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि बिहार में भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली थी लेकिन पार्टी अपने कोटे से सहनी के वीआईपी पार्टी को 11 सीटें दी हैं। जेडीयू को 122 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला, लेकिन पार्टी ने अपने कोटे से 7 सीटें मांझी को देने का फैसला किया। 8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाले पूजोर शुभेच्छा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रत्येक बूथ पर किया जाएगा। भाजपा ने राज्य की सभी 294 सीटों पर कार्यक्रम के प्रसारण की व्यापक तैयारियां की हैं। पीएम दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस ने माध्यम से दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत पर लोगों को शुभेच्छा संदेश देंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया, राज्य के 78 हजार मतदान केंद्रों में हर केंद्र पर 25 से अधिक कार्यकर्ता व समर्थक उचित दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम को देखेंगे और सुनेंगे। इस कार्यक्रम के तहत कोलकाता के पूर्व क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। 9 बुलेट ट्रेन से यात्री दिल्ली से चलकर नोएडा एयरपोर्ट तक 21 मिनट में पहुंच जाएंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के पास बुलेट ट्रेन योजना की प्राथमिक रिपोर्ट पहुंच गई है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली से वाराणसी के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन नोएडा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर दौड़ेगी। सरफेस पर एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के सहारे इसका ट्रैक बनाने की योजना है। दिल्ली के बाद पहला स्टॉपेज नोएडा सेक्टर-148 और फिर नोएडा एयरपोर्ट स्टेशन होगा। दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए बुलेट ट्रेन के दो स्टॉपेज जिले में तय किए गए हैं। 10 भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे बृहस्पतिवार को विशाखापत्तनम में भारतीय नेवी को स्टील्थ लड़ाकू युद्धपोत ‘आईएनएस कावारत्ती’ सौंपेंगे। यह प्रोजेक्ट-28 के तहत स्वदेश में निर्मित चार पनडुब्बी निरोधी जंगी स्टील्थ पोत में से आखिरी जहाज है। तीन युद्धपोत इससे पहले ही भारतीय नेवी को सौंपे जा चुके हैं। आईएनएस कावारत्ती का डिजाइन भारतीय नेवी के अंदरूनी संगठन नौसेना डिजाइन महानिदेशालय (डीएनडी) ने तैयार किया है और इसका निर्माण कोलकाता की गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने किया है। 11 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। कोविड-19 में विमानों के बेहतर संचालन के साथ संक्रमण के दौरान बचाव व सावधानी पूर्वक यात्रा कराने में दिल्ली एयरपोर्ट विश्व में दूसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा है। कोविड-19 के दौरान सुरक्षित यात्रा के लिए सेफ ट्रेवल बैरोमीटर ने विश्व के 200 एयरपोर्ट का सर्वे किया है। इसमें दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर रहा। सिंगापुर के एयरपोर्ट ने कुल पांच पैरामीटर के सर्वे में 4.6 अंक प्राप्त किया, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट 4.7 अंक के साथ यानी प्वाइंट 1 पैरामीटर पीछे रहा। 12 जासूसी रैकेट मामले में पकड़े गए स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा के साथ चीनी महिला और एक नेपाली व्यक्ति से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। इन चीनी जासूसों के निशाने पर पीएम कार्यालय समेत कई और अहम मंत्रालयों में लगाए सुरक्षा उपकरण निशाने पर थे। जानकारी के मुताबिक, चीन नेअपनी जासूसी टीम को प्रधानमंत्री कार्यालय सहित महत्वपूर्ण भारतीय कार्यालयों की आंतरिक जानकारी देने के लिए कहा था। 13 वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की ओर से दाखिल क्रिमिनल रिट पेटिशन मामले में महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को नियुक्त किया है। राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक कपिल सिब्बल को हर सुनवाई के लिए 10 लाख रुपए बतौर फीस दी जाएगी। गृह विभाग के मुताबिक कपिल सिब्बल का साथ देने वाले वकील राहुल चिटणीस को प्रति सुनवाई डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे। सरकार के इस आदेश को लेकर भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने ठाकरे सरकार पर निशाना साधा है। 14 दुनिया के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही मौत की रफ्तार भी इन देशों में तेज हो गई है। राहत की बात है कि भारत में इसके उलट मौत की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। हर दिन अभी यहां औसतन 700-800 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा रहे हैं। अगस्त-सितंबर में यही आंकड़ा 1 हजार से 1100 तक पहुंच गया था। आंकड़ों पर नजर डालें तो यूएस में अगस्त-सितंबर माह में हर दिन जान गंवाने वालों की संख्या घटकर 400-600 हो गई थी। जो एक बार फिर से बढ़कर 700-800 हो गई है। 15 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय और अश्विनी चौबे समेत कई नेताओं की मौजूदगी में इसे जारी किया गया। ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप’ में एक लक्ष्य, 5 सूत्र, और 11 संकल्पों का जिक्र है। 19 लाख लोगों को रोजगार देने और बिहारवासियों को फ्री कोरोना वैक्सीनेशन की बात कही गई है। 16 भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में पटना में ये संकल्प पत्र जारी किया गया. इस दौरान बीजेपी ने 11 बड़े संकल्प किए हैं और सत्ता में आने पर कई वादों को पूरा करने का दावा किया है. बीजेपी की ओर से नए नारे भी दिए हैं, जिसमें ‘भाजपा है तो भरोसा है’ और ‘5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प’ भी शामिल है 17 देश में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 77.06 लाख से ज्यादा हो चुका है. 24 घंटे में 55,838 नए मामलों का इजाफा हुआ है जबकि इतने ही वक्त में 702 मरीजों ने दम तोड़ा है. हालांकि देश में सक्रिय मरीजों की तादाद 7,15,812 है और 68.74 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.भारत में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1.16 लाख से ज्यादा है. इस बीच गृह मंत्रालय के बड़े अधिकारियों ने कहा कि अगर हिंदुस्तान में वैक्सीन आ जाए तो 3 करोड़ लोगों को तुरंत टीका लग जाएगा. सरकार ने 3 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन के इंतजाम कर रखे हैं. 18 बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में अब काफी कम वक्त है. चुनावी घमासान के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए 2010 के इतिहास को दोहराएगा और बड़ी जीत हासिल करेगा. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी ने सिर्फ जनता को धोखा देने का काम किया है.