क्षेत्रीय
सीहोर तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर का शव सीहोर से 330 किलोमीटर दूर श्योपुर जिले की पार्वती नदी में मिल गया है, सीहोर मंडी थाना प्रभारी ने बताया कि श्योपुर जिले के थाना बड़वाह अंतर्गत पार्वती नदी में मिले शव की नरेंद्र ठाकुर के रूप में उनके परिवार द्वारा पहचान की गई, गौरतलब है कि शाजापुर जिले में पदस्थ तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर और तहसीलदार महेंद्र रजक 15 अगस्त की शाम को सीहोर की नदी में कार सहित बह गए थे, 17 अगस्त को सीहोर के समीप पटवारी महेंद्र रजक का शव की तलाश कर ली गई थी, पिछले दिनों एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम द्वारा तहसीलदार की सर्चिंग की जा रही थी, तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर का शव श्योपुर की पार्वती नदी में मिला