क्षेत्रीय
13-Sep-2020

1 जिले में ९ और संधिग्दों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार 9 में 4 मरीज बालाघाट के, 2 मरीज लांजी के, 1 मरीज वारासिवनी का, 1 मरीज परसवाड़ा का और 1 मरीज लालबर्रा का है। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है। वही 22 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है 1 जिले में ९ और संधिग्दों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार 9 में 4 मरीज बालाघाट के, 2 मरीज लांजी के, 1 मरीज वारासिवनी का, 1 मरीज परसवाड़ा का और 1 मरीज लालबर्रा का है। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है। वही 22 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है 2 मदिरा विनिर्माण परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ेक द्वारा लांजी के अन्तर्गत ग्राम कांद्रीकला में बाघ नदी के किनारे व जंगल में छापामार कार्यवाही कर 89 हजार 700 रुपये की अवैध शराब और महुआ लाहन जप्त किया है। टीम द्वारा प्लास्टिक के 49 बोरियों में भरे अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए रखे 1470 किलोग्राम महुआ लाहन, 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गयी है अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत दो प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। 3 कलेक्टर दीपक 2 मदिरा विनिर्माण परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ेक द्वारा लांजी के अन्तर्गत ग्राम कांद्रीकला में बाघ नदी के किनारे व जंगल में छापामार कार्यवाही कर 89 हजार 700 रुपये की अवैध शराब और महुआ लाहन जप्त किया है। टीम द्वारा प्लास्टिक के 49 बोरियों में भरे अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए रखे 1470 किलोग्राम महुआ लाहन, 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गयी है अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत दो प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। 3 कलेक्टर दीपक आर्य ने रविवार को जिला चिकित्सालय के वैक्सीन स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया और वैक्सीन स्टोर की व्यवस्थाओं देखा, निरीक्षण में वैक्सीन स्टोर की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ मनोज पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शैलेश डेहरिया व अन्य अधिकारी मौजूद थे 4 सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं में वितरण के लिये निर्धारित मानक गुणवत्ता के विपरित राईस मिलर्स द्वारा जो चांवल प्रदाय किया गया था उसकी जाचं पिछले महिनें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय के उपायुक्त के द्वारा जिले के द्वारा की गई थी। जिसमे बालाघाट बैहर वारासिवनी में दौरा कर एस डब्ल्यू सी एफ सी आई के गोदामो 21 स्टेक चांवल रिजेक्ट किया गया था।और बाद में नागरिक आपूर्ति निगम और खाद्य विभाग के आदेश पर जिला कलेक्टर के द्वारा उन तमाम राइस मिलर्स के ताले 10 सितम्बर को खुलवा दिए गए। 5 उत्तर उत्पादन वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिरसा में इन दिनो नवागत परिक्षेत्र अधिकारी सम्पन्न ताम्रकार के नाक के नीचे सरेआम जंगलो मे लकड़ी माफियाओं के द्वारा विगत दिनो से सागौन की अंधाधून कटाई की जा रही है। जिसके चलते बीट गार्ड की भूमिका संलिप्त नजर आ रही है। वही इस मामले मे अपने आपकेा बचाने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा जांच होने का हवाला दिया जा रहा है। जबकि दूसरी ओर शिकायतकर्ता के द्वारा यह कहा जा रहा है कि किसी प्रकार की जांच नही की गई है। 6 भरवेली में होगा प्रत्येक रविवार बन्द व्यापरियो ने लिया सर्वसहमति से फैसला , आज के इस भरवेली व्यापारी संघ के बंद में अध्यक्ष मुरलीधर बजाज , मोनिल जैन सह संयोजक भाजपा व्यापारी प्रकोष्ट ,ओमप्रकाश आहूजा ,चंद्र कुमार खत्री ,सुनील राजपूत रजनीकांत कलवाड़िया , अशोक वाधवानी, प्रकाश गोश्वामी , अमित जैन ,लिखनेश मसखरे , श्री राहंगडाले आदि व्यापारीगण उपस्थित थे


खबरें और भी हैं