1#पेट्रोल-#डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ #कांग्रेस आज देशभर में #प्रदर्शन कर रही है। #दिल्ली में #प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कमेटी के कुछ #सदस्यों को #पुलिस ने #हिरासत में ले लिया। 2#रेडियो कार्यक्रम #मन #की #बात में #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी ने इशारे में कई मोर्चे पर #चीन को जवाब दिया. #प्रधानमंत्री ने अपने #संबोधन में कहा कि सैकड़ों #आक्रांताओं ने #देश पर #हमला किया लेकिन भारत इससे #भव्य होकर सामने आया. 3#जम्मू-#कश्मीर के #अनंतनाग में सेना और पुलिस के साथ #मुठभेड़ में तीन #आतंकी मारे गए हैं. एक वरिष्ठ #पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये #मुठभेड़ #अनंतनाग के #रुनीपोरा इलाके में हुई है. पुलिस के मुताबिक अभी तक #आतंकियों की #पहचान नहीं हुई है. 4#देश में कोरोना #मरीजों का आंकड़ा साढ़े #पांच #लाख के करीब पहुंच गया है. सोमवार को #स्वास्थ्य #मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, #देश में कुल #मरीजों का आंकड़ा 5 लाख 48 हजार 318 है, जिसमें 16 हजार 475 लोगों की #मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के अंदर #देश में 19 हजार 459 नए #मामले सामने आए हैं 5#मणिपुर के #मुख्यमंत्री #एन. #बीरेन #सिंह ने रविवार को कहा कि उनकी #सरकार ने जारी #लॉकडाउन को और #15 दिन के लिए बढ़ाने का #निर्णय लिया है. इसे एक से 15 जुलाई तक #बढ़ाया गया है. 6#केंद्रीय #मंत्री और #पूर्व #आर्मी #चीफ जनरल वीके सिंह ने #चीन की #धोखेबाजी पर बड़ा बयान दिया है. वीके सिंह ने बताया कि #गलवान #घाटी में 15 जून की रात कैसे #खूनी झड़प हुई? कैसे #चीन ने #चालबाजी की, लेकिन ये दाव #चीन को #उल्टा पड़ गया. वीके सिंह ने कहा कि हमारे #जवान #चीनी #सेना के #पोजिशन देखने गए थे. 7#बिहार #विधानसभा #चुनाव को लेकर सियासी #सरगर्मियां #तेज होने लगी हैं. इस बीच, #राष्ट्रीय #जनता #दल (आरजेडी) के नेता #तेज #प्रताप #यादव ने अपने छोटे #भाई #तेजस्वी #यादव को #मुख्यमंत्री #पद का #उम्मीदवार बताया है.तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव का फोटो #ट्वीट करते हुए लिखा, श्एक #युवा चेहरा जिसने कुछ ही #सालों में #सीएम #पद की उम्मीदवारी में बेहद #लोकप्रियता हासिल की 8#मॉनसून के असम पहुंचने के बाद पिछले कुछ दिनों से हो रही #मूसलाधार #बारिश अब बाढ़ का #रूप ले चुकी है. #ब्रह्मपुत्र खतरे के #निशान से #ऊपर बह रही है. बिहार में भी #नदियों का पानी चढ़ने लगा है. #गृहमंत्री #अमित #शाह ने दोनों राज्यों के #मुख्यमंत्रियों से बात की है और #हालात का #जायजा लिया है. 9#दुनियाभर में #कोरोना #वायरस के मामलों की #रफ्तार #तेजी से बढ़ रही है. इस बीच #यूनाइटेड #अरब #अमीरात की सरकार ने बड़ा #फैसला लिया है. यहां #इंटरनेशनल #फ्लाइट के नियमों में अब कुछ #बदलाव किया गया है, जिसके तहत #पाकिस्तान से आने वाली सभी #फ्लाइट को #रद्द कर दिया गया है. 10#भारत और #चीन के बीच #सीमा पर जारी तनाव के बीच रविवार को #जापान में #चीनी #राष्ट्रपति #शी #जिनपिंग के खिलाफ कई #मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने #प्रदर्शन किया. टोक्यो में #शिबुया स्टेशन के पास हाचिको की #प्रतिमा के सामने खड़े होने वालों में #जापानी, #भारतीय, #ताइवानी, #तिब्बतीयन और कई अन्य #देशों के #मानवाधिकार कार्यकर्ताओं शामिल थे.