राष्ट्रीय
06-Aug-2020

Desh Duniya Express : लेबनान के बेरुत में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में धमाके, 135 लोगों की मौत अहमदाबाद में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से गुरुवार को आठ मरीजों की मौत हो गई। अहमदाबाद में नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में गुरुवार तड़के आग लग गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 के करीब 40 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार यहां 50 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल प्रशासन पर दमकल कर्मियों को देर से बुलाने का आरोप है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं आग लगने से घायल हुए मरीजों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह जांच करेंगी। मुख्यमंत्री ने तीन दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में कोरोनो संक्रमण के बढ़ते आंकड़े लोगों के बीच खौफ पैदा कर रहे हैं, वहीं कोरोना से संबंधित कुछ रोचक खबरें भी पढने को मिल रही है। कोरोना संक्रमण काल में जन्म लिए बच्चों के नाम लॉकडाउन, मास्क या सेनेटाइजर रखते सुना होगा, लेकिन पश्चिम बंगाल में एक शख्स ने कोरोना वायरस से ही शादी रचा ली है। यह दिलचस्प घटना उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में सामने आई है। वहां के वनमालीपुर इलाके के वाशिंदा काली रूद्र ने कोरोना की प्रतीक मूर्तिं तैयार कर परिवार व करीबी लोगों की मौजूदगी में पूरे रीति-रिवाज के साथ कोरोना संग शादी के सात फेरे लिए। 60 साल के काली रुद्र शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। काली रूद्र का कहना है कि कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने यह नायाब कदम उठाया। इसके माध्यम से वे बताना चाहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने कोरोना को अपनाया है, उसी तरह से समाज में कोरोना के मरीजों को अपनाया जाए। उनका सामाजिक बहिष्कार करना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि अक्सर हम देखते हैं कि किसी के कोरोना संक्रमित होने पर आसपास के लोग व परिवारवाले उससे दूरी बना ले रहे हैं। मनोज सिन्हा अब जम्मू कश्मीर के नए उपराज्यपाल होंगे। गिरीश चंद्र मुर्मु ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गिरीश चंद्र मुर्मू का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और मनोज सिन्हा अब जम्मू कश्मीर के नए उपराज्यपाल होंगे। मुर्मु 1985 बैच के गुजरात कैडर के ऑफिसर हैं, उनकी गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद ऑफिसरों में की जाती हैं। गुजरात में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते वे उनके प्रमुख सचिव थे। केरल के एर्नाकुलम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 75 साल की महिला से रेप किया गया. इतना ही नहीं, बुजुर्ग पीड़िता को बेरहमी से पीटा भी गया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि महिला की हालत में सुधार है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें 66 साल की एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के घर पर महिला के साथ हैवानियत की हदें पार की गईं. जिला पुलिस के प्रमुख के कार्तिक ने कहा, श्एक आरोपी ने महिला का रेप किया. वह नशे में था. उसने महिला को बेरहमी से पीटा भी. एक आरोपी के घर पर ही ये सब किया गया. इस घटना में महिला को मानसिक आघात पहुंचा है चंडीगढ़ध्लुधियानारू राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती जा रही आज विभिन्न जिलों से 911 नए मामले सामने आए हैं जबकि 30 मरीजों की वायरस के कारण मौत हो गई। लुधियाना में स्थिति विस्फोटक बनी हुई है जहां 9 मरीजों की मौत के साथ 306 मामले सामने आए हैं। अस्पतालों में हाऊसफुल की स्थिति बनी हुई है। मरीज अस्पतालों के बाहर एम्बुलैंस में लेटे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। आज जिन 30 लोगों की मौत हुई है, उनमें लुधियाना में 9, पटियाला 5, जालंधर 5, गुरदासपुर 3, संगरूर 2 तथा अमृतसर, फरीदकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, मानसा तथा रोपड़ में 1-1 मरीज सामने आए हैं। पॉजिटिव आए लोगों में लुधियाना से 306, जालंधर 96, अमृतसर 67, पटियाला 184, तरनतारन 23, बरनाला 33, एस.ए.एस. नगर 62, फिरोजपुर 14, पठानकोट 18, फतेहगढ़ साहिब 14, मोगा 14, संगरूर 19, फरीदकोट 13, फाजिल्का 9, कपूरथला 8, होशियारपुर 8, श्री मुक्तसर 11, रोपड़ 10 तथा गुरदासपुर व एस.बी.एस. नगर से 1-1 मरीज शामिल हैं। मेघालय में डॉक्टरों की टीम ने एक महिला के पेट से 24 किलोग्राम का ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने बताया कि यह मामला वेस्ट गारो हिल्स जिले के एक अस्पताल का है, जहां एक 37 वर्षीय महिला के पेट से तीन घंटे ऑपरेशन के बाद 24 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। बुधवार को सीएम संगमा ने ट्वीट करके बताया कि तूरा मैटरनिटी एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में तीन घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने ट्यूमर सफलतापूर्व निकाल दिया है। उन्होंने इसके लिए डॉक्टरों को बधाई भी दी है। देशभर में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते चार महीनों से बंद योगा और जिम सेंटर खोलने की अनुमित मिल गई है। पांच अगस्त से दिशा-निर्देशों के साथ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार यानी पहले दिन जिम और योग केंद्र को फिर से खुलने की प्रतिक्रिया मिली जुली रही। उत्तर-पश्चिम में बसवेश्वरनगर में आयरन जिम में ट्रेनर विश्वनाथ रामैया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पहले दिन जिम सेंटर खुलने का रिस्पांस ठीक-ठीक रहा। राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह से तैयार है। अयोध्या को दुलहन की तरह सजाया गया है और देशवासी खुशी मना रहे है । रामायण सीरियल के अरुण गोविल ने भी एक ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। रामानंद सागर की श्रामायणश् में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट किया कि आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है। सीता मैया का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर की। दीपिका ने एक जलता हुआ दीया हाथ में रखकर अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। साथ में उन्होंने लिखा, श्यह सभी भारतीयों के लिए बहुत बड़ी जीत है। ज्योत से ज्योत जलाते चलो, राम का नाम जपते चलो।श् अभिषेक बच्चन कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में हैं। रक्षा बंधन पर उनकी बहन श्वेता ने उन्हें काफी मिस किया। दोनों ने एक-दूसरे के लिए पोस्ट डाले थे। अब अभिषेक ने हॉस्पिटल से नेचर की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। इस पर उनकी बहन श्वेता का कॉमेंट आया है। अभिषेक बच्चन जुलाई में कोरोना पॉजिटिव निकले थे। उनके साथ कोरोना से संक्रमित हुए अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या का टेस्ट नेगेटिव आ चुका है। अभिषेक हॉस्पिटल में हैं। अभिषेक ने हॉस्पिटल से एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें उन्होंने नेचर के कलर हाइलाइट किए हैं। फोटो में आसमान, बादल और प्रकृति का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है। अभिषेक ने कैप्शन दिया है, प्रकृति के रंग कभी अपना असर छोड़ने से नहीं चूकते। देश में बुधवार को कोरोना के 57,090 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 19,58,261 तक पहुंच गई. इनमें से 40,682 की मौत हो गई है, जबकि 13,20,728 ठीक हो चुके हैं. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोनावायरस उपचार की कीमत राज्य सरकार खुद तय कर सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को सलाह दी है कि बीमा कंपनियों द्वारा कोरोनावायरस के बरे में अस्पतालों को तुरंत बकाया भुगतान की जरूरत है. कोरोना संकट के चलते नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी के समूह ने 22 अगस्त को होने वाली कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण का नक्शा पास होते ही 10 - 12 दिनों में मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. नक्शे के लिए आवेदन 2 दिन में दिया जाएगा. राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का भारत की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने स्वागत किया. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि राम प्रेम है वह कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते. ममता बनर्जी ने कहा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हैं भाई-भाई, हमारे देश ने विविधता में एकता की परंपरा हमेशा बनाई रखी है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने भूमि पूजन का विरोध करते हुए लिखा श्बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशा अल्लाह.श् पश्चिम बंगाल और असम में राम मंदिर भूमि पूजन के जश्न के दौरान हिंसा भड़क उठी. कई जगहों पर दो समुदायों के बीच झड़प हुई जिसके चलते 2500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अकेले कोलकाता में 850 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पुलिस का अत्याचार राज्य सरकार की हिंदू विरोधी मानसिकता को दिखाता है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने इस्तीफा दे दिया है. उन्हें भारत का अगला नियंत्रक महालेखा परीक्षक बनाया जा सकता है. सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10ः आरक्षण देने के केंद्र के फैसले के खिलाफ दायर 35 याचिका पर पांच जजों की संविधान पीठ सुनवाई करेगी. अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के मामले में केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच को मंजूरी प्रदान कर दी है. वहीं रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर अर्जी पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रतिभाशाली कलाकार सुशांत की मौत का सच सामने आना चाहिए. भारत ने शाओमी और वायडू जैसे चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार पहले ही चीन के 106 मोबाइल ऐप पर दो चरणों में प्रतिबंध लगा चुकी है. दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1.88 करोड़ हो गई है. इनमें से सात लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1.20 करोड़ ठीक हो चुके हैं. बीते कई दिनों से प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. अमेरिका में अब तक 49 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है, जहां 96 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रूस में कोरोना वैक्सीन के तीसरे ट्रायल के बिना वैक्सीन का व्यावसायिक उत्पादन करने पर चिंता प्रकट की है और कहा है कि रूस का वैक्सीन बनाने का दावा खतरनाक है. रूस 10 अगस्त को वैक्सीन लांच करने की घोषणा करने वाला है. अक्टूबर से इसे बड़े पैमाने पर लोगों को लगाने की तैयारी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि सभी चरणों का ट्रायल पूरा करना जरूरी है. लेबनान के बेरुत में बंदरगाह पर हैंगर में स्टोर करके रखे गए 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुए धमाकों से 22.5 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है. 5000 से ज्यादा घायल हैं जिनमें से कुछ अत्यंत गंभीर हैं. तीन लाख लोग बेघर हो चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह हमला है जिसे बम से अंजाम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने कहा है कि भारत - प्रशांत क्षेत्र में समान विचारधारा वाले देशों का एकजुट होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए इंडो - पेसिफिक गठबंधन बनाना महत्वपूर्ण प्राथमिकता है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के इस प्रस्ताव को चीन की घेराबंदी करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. चीन ने जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 हटाए जाने को अवैध बता या है जिस पर भारत ने चीन से कहा है कि वह हमारे आंतरिक मामले में दखल ना दे. वहीं अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ताइवान जा रहे हैं जिस पर चीन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है.


खबरें और भी हैं