राष्ट्रीय
28-Aug-2019

1 कश्मीर पर मोदी सरकार ने बनाया मंत्री समूह केंद्र की मोदी सरकार ने कश्मीर पर मंत्री समूह का गठन किया है. कश्मीर के लिए गठित मंत्री समूह में रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, डॉ. जितेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर और धर्मेंद्र प्रधान हैं. यह समूह कश्मीर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रालयों की मदद का प्लान तैयार करेगा. इसका फोकस युवाओं के कौशल विकास पर होगा. 2 अर्थव्यवस्था बनाने आंतरिक और बाह्य सुरक्षा बेहद जरूरीरू अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में देश की आंतरिक तथा बाहरी सुरक्षा को कायम रखने की महत्ता पर जोर दिया. 3 अयोध्या केसरू 14वें दिन की सुनवाई पूरी अयोध्या मामले में 14वें दिन की सुनवाई पूरी. रामजन्मभूमि पुनरुद्धार समिति ने अपनी दलीलें रखते हुए कहा- विवादित इमारत बनवाने वाला कौन था, इस पर संदेह है. मीर बाकी नाम का बाबर का कोई सेनापति था ही नहीं. 4 एस सी में चिदंबरम केस पर सुनवाई कल तक के लिए टली सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम केस पर सुनवाई कल तक के लिए टल गई है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता गुरुवार 11.30 बजे से फिर से अपनी दलील अदालत के सामने रखेंगे. मंगलवार को तुषार मेहता ने कहा कि उन्हें अपनी दलीलें देने के लिए दो घंटे का और वक्त चाहिए. अब इस मामले में सुनवाई गुरुवार को होगी. 5 आजम खान को झटका समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आजम खान पर चल रहे 29 मुकदमों में जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. आजम खान के खिलाफ जमीनी विवाद, लोक प्रतिनिधि अधिनियम और कई दूसरे मामलों में जिला अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की. 6गाड़ी में बैठे राहुल गांधी को युवक ने किया किस चार दिवसीय यात्रा के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक शख्स ने किस कर लिया. किस करने वाले शख्स ने पहले राहुल गांधी से हाथ मिलाया, उसके बाद किस कर लिया. इस दौरान राहुल गांधी थोड़े से असहज हो गए. 7टाइम मैगजीन की लिस्ट में श्स्टैच्यू ऑफ यूनिटीश् शामिल अमेरिका की मशहूर मैगजीन श्टाइमश् ने विश्व के 100 महानतम स्थानों को लेकर लिस्ट जारी की है. इसमें श्स्टैच्यू ऑफ यूनिटीश् को भी शामिल किया गया है. इस पर प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा श्शानदार, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को श्टाइमश् मैगजीन ने 100 महानतम जगहों की लिस्ट में शामिल किया है 8 इमरान के मंत्री का भड़काऊ बयान कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके मंत्री अनर्गल और भड़काऊ बयान देना जारी रखे हुए हैं. अब पाकिस्‍तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि अक्‍टूबर के आखिर या नवंबर-दिसंबर में भारत और पाकिस्‍तान के बीच जंग होगी. उन्‍होंने रावलपिंडी में मीडिया से बात करते हुए यह भड़काऊ बयान दिया. 9 कश्मीर मसले पर इमरान के समर्थन में उतरे शाहिद आफरीदी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. पाकिस्तानी जनता को संबोधित करते हुए इमरान खान ने अपील की थी कि पाकिस्तानी लोग कश्मीरी जनता के समर्थन में आएं और शुक्रवार को विरोध करें. अब इमरान की इस मुहिम में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी भी आ गए हैं. 10 शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 189.43 अंकों की गिरावट के साथ 37,451.84 पर और निफ्टी 59.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,046.10 पर बंद हुआ.


खबरें और भी हैं