20 अगस्त हुई लूट के मामले में लुटा का माल ओर ट्रक बरामद दरसल सीहोर के sp द्वारा थाना प्रभारी दोराहा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । मुखबीर सूचना व इलेक्ट्रानिक सर्विस के आधार पर आयसर ट्रक ईसागढ़ में खड़ा होने की सूचना मिली, स्थानीय पुलिस से सम्पर्क कर ईसागढ़ से खाली आयसर ट्रक विधिवत जप्त किया गया। इलेक्ट्रानिक सर्विस के आधार पर साक्ष्य संकंलन करने पर आरोपी बल्ला यादव की लोकेशन गुना-अशोकनगर तरफ मिली इसके आधार पर आरोपी बल्ला यादव की तलाश में विशेष जांच टीम ग्राम अमरोद थाना न्यू सराय जिला अशोकनगर पहुंच गई थाना प्रभारी दोराहा के.जी.शुक्ला ने स्थानीय पुलिस की मदद से बल्ला यादव के धर आमरोद पहुंचे । पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि बल्ला द्वारा सुबह 4 बजे बहुत अधिक मात्रा में बंडल आयसर ट्रक से निकालकर घर में रखे हैं तस्दीक हेतु बल्ला के चाचा व भाई को बुलाकर पूछताछ की गई जिन्होने पष्टि की हैं कि बल्ला ने आयसर ट्रक से बड़ल उतार कर घर में रखे हैं जो समक्ष पंचान व स्थानीय पुलिस के तलाशी लेने पर 120 बेग कमलापंसद पान मसाला, 36 राजश्री पान मसाला, 9 तम्बाकु कुल 165 बेग कीमती लगभग 20 लाख रूपये विधि वत जप्त किया गया। परन्तु आरोपी बल्ला व साथी दारान वह से निकलकर भाग गये। आरोपियों द्वारा लूट का मशरू का 30 लाख पुलिस ने अमरोद जिला अशोकनगर से 12 घंटे के भीतर जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं । इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।