1 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की साप्ताहिक बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी ने सचिवों एवं रोजगार सहायकों को निर्देश देते हुए मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। उन्होने समीक्षा बैठक में में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई,एवं सीएम मॉनिट में दर्ज शिकायतों के साथ साथ स्वच्छ भारत मिशन में दर्ज हितग्राहियों के शौचालयों के निर्माण की चर्चा पंचायत वार की। मनरेगा, पीएम आवास, ईओएल सर्वे के साथ कई कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। 2 9वी एवम 12 वी की 12 फरवरी से होने वाली परीक्षाओ के लिए प्रश्न पत्र वितरण होने लगा है । समस्त विकासखण्डों के लिये प्रश्नपत्रों का वितरण दो दिनों से किंया जा रहा है। इन्हें फिलहाल थानों में रखा जाएगा। जहा से परीक्षा के दिनों में अलग अलह विषयो के प्रश्नपत्र निकाले जाएंगे । शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय में जिले भर के केंद्र अध्यक्ष एवं प्रचार द्वारा प्रश्न पत्रों को एवं उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्रित करने पहुँचे। 3 लोक सेवा केंद्र का कार्यालय कल से व्यवस्थापन किया गया है मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार शहरी एवं ग्रामीण लोक सेवा केंद्र को अलग अलग किए जाने पर एवं लोगों की एक दिन समाधान के लिए संकल्प बिल्डिंग में व्यवस्थापन किया गया है खसरा किश्तबंदी मूलनिवासी स्थाई जाति की समस्त आवेदन के लिए यह लोक सेवा केंद्र खोला गया है बाईट - संदीप सिंह, संचालक 4 सहायक श्रम अधिकारी द्वारा आज शासन के निर्देशानुसार गुमास्ता एक्ट के अंतर्गत दुकान बंद किए जाने को लेकर शहर भर में भ्रमण किया गया जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर दुकानों को बंद कराया गया एवं कई दुकानों पर कानूनी कार्रवाई की गई इस विषय में संदीप मिश्रा ने जानकारी दी । बाईट - संदीप मिश्रा , सहायक श्रम अधिकारी 5 गुरु संत शिरोमणि रविदास समिति छिंदवाड़ा द्वारा आज गुरु प्रकाश पर्व के अवसर पर रविदास समाज द्वारा वाहन रैली निकाली। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत यह रैली गुरु दरबार से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अंबेडकर चौराहा पहुंची जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वापस रविदास मंदिर पहुंची। बाईट - 6 प्रधानमंत्री ग्राम संड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीणों के आवागमन एवं ट्रेक्टरों के परिवहन के लिए बनी हुई सड़क पर पांच गुना अधिक वजन के वाहन दौड़ रहे हैं। जिन्हे प्रशासन रोकने में असमर्थ है। दरअसल सिवनी एवं नागपुर बाई पास से इमलीखेड़ा के रास्ते सोनपुर गांव में घुसकर शहर के अंदर बिना किसी रोक टोक के घुसा जा सकता है। जिसके चलते दिन और रात में 10-12 डंपर और बड़े ट्रक निकलते हैं। सड़क सिर्फ 20 फीट चौड़ी एवं अगल बगल गिटटी पड़ी होने से अनय लोगों के आवागमन में परेशानी होती है। खास तौर पर नए निमा्रणाधीन आनंदम सिटी के बाहर और स्थिति खराब हो चुकी है। 7 छिंदवाड़ा विवेकानंद कॉलोनी में 15 दिवसीय धर्मोत्सव के अंतर्गत भागवत कथा में पधारे महामंडलेश्वर वैराज्ञानंद महाराज (मिर्ची बाबा) ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ द्वारा संपूर्ण प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक एवं गौसेवा के कार्यो की प्रशंसा की। 8 विवेकानंद कॉलोनी में चल रही भागवत में आज धर्म उत्सव के अंतर्गत भगवान विष्णु की कथा सुनाई गई विगत 12 दिनों से यह धर्म उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है गजानन गुणगान मंडल, सच्चिदानंद साईं समिति एवं नैना ललित कला समिति द्वारा धर्म प्रेमी बंधुओं के लिए धर्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कल भागवत कथा का विधिवत समापन किया जाएगा। 9 छिंदवाड़ा के कुस्तीकला के विशेषज्ञ प्रेमचंद पांडे के निधन पर उन्हे अंतिम विदाई भी अखाड़े क ी परंपरा के अनुसार ही दी गई। बड़ी माता एवं गप्पू उस्ताद व्यायाम शाला के नाम से प्रसिद्ध अखाड़े के संरक्षक प्रेमचंद पांडे के विदाई में बड़्ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान उनके शिष्यों ने पहलवानी परंपरा निभाते हुए लाठी टकराते हुए मोक्षधाम तक अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किया।