मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे । इस दौरान वे राजधानी भोपाल पहुंचे । जहां उन्होंने पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और इसके बाद मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता सहित मुस्लिमों को लेकर बयान दिया । उनके बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का बयान सामने आया उन्होंने बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुस्लिम करती है । और वे सांप्रदायिकता की बात करते हैं जबकि कांग्रेस इस तरह की बात नहीं करती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आए लेकिन उन्होंने किसानों की समस्या बेरोजगारी और महंगाई पर बात नहीं की ।