खेल
23-Oct-2020

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) टी20 क्रिकेट लीग में खेलेंगे। राशिद को आगामी सत्र के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने एक बार अपनी टीम के लिए चुना है। इस पर राशिद ने खुशी व्यक्त की है। एडिलेड स्ट्राइकर्स द्वारा फिर से चुने जाने पर राशिद ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मैं स्ट्राइकर्स के लिए बिग बैश के 10वें सत्र में फिर से खेलने में सक्षम हूं और मुझे यह प्रतियोगिता बहुत पहले से पसंद है। यूरोपीय फुटबॉल महासंघों के संगठन (यूएफा) ने कहा कि अर्मीनिया और अजरबैजान के बीच संघर्ष के बाद भी यूरोपीय चौम्पियनशिप के अगले साल होने वाले मैचों के लिए अजरबैजान से मेजबानी वापस नहीं ली जाएगी। यूएफा ने हालांकि कहा है कि अगली सूचना तक अजरबैजान अभी किसी मैच की मेजबानी नहीं करेगा। अजरबैजान को अगले साल जून में यूरो 2020 के ग्रुप चरण के तीन मैचों के अलावा तीन जुलाई को क्वार्टर फाइनल मुकाबले की मेजबानी करनी है। आदिले सुमरिवाला का तीसरी बार भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। 31 अक्टूबर को होने वाले इस चुनावों में लंबी कूद की पूर्व खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनेंगी। इसका कारण यह है कि सुमरिवाला और अंजू ही इन पदों के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं। वहीं सचिव के एकमात्र पद के लिए संदीप मेहता और रविंदर चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है। मेहता ने वरिष्ठ संयुक्त सचिव के एकमात्र पद के लिए भी नामांकन दाखिल किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णन ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली से प्रेरित हैं और उन्हीं की तरह बनने का प्रयास करते हैं। प्रसिद्ध कृष्णन ने कहा, मैं क्रिकेट देखकर बड़ा हुआ हूं। ब्रेट ली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैंने युवा होने पर देखना पसंद किया है। मैंने उससे बहुत बात की। वह वो व्यक्ति है जिन्होंने मुझे तेज गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टीम मुंबई सिटी एफसी ने मोरक्को के मिडफील्डर अहमद जाहोऊ से दो साल का अनुबंध किया है। मिडफील्डर अहमद ने इतिहाद खेमिसेत की ओर से अपने खेल की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साल 2010 में मोगरेब तेतोयूआन से जुड़ गये थे। इस खिलाड़ी ने मोरक्को में राजा कासाब्लांका और एफयूएस रबाट के लिये भी खेला है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) 21 दिसंबर को अपनी वार्षिक आम बैठक का वर्चुअल आयोजन करेगा। देश में फुटबॉल की इस शीर्ष संस्था ने गुरुवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आचार संहिता में कार्यकाल की सीमा को ध्यान में रखते हुए मौजूदा अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के चुनाव को लेकर संदेह बना हुआ है। पटेल ने अध्यक्ष के रूप में 12 साल पूरे कर दिये हैं। सनराईजर्स हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करते हुए केन विलियमसन की जगह जेसन होल्डर को रखा। लेकिन डेविड वार्नर के इस फैसले से हैदराबाद के फैंस नाखुश हैं और वह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी की मैच खेलाने के लिए कह रहें हैं। मोहम्मद नबी पिछले तीन साल से हैदराबाद टीम के लिए खेल रहें हैं लेकिन उन्हें टीम में कम ही मौके मिले हैं। हैदराबाद से मैच गंवाकर राजस्थान के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली पड़ गई है। मैच हारने के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इसपर बात की। उन्होंने कहा- हमने अच्छी शुरुआत की, जोफ्रा ने दो बड़े विकेट जल्दी ले लिए लेकिन हम पैडल पर पैर नहीं रख सके। विजय ने स्मार्ट पारी खेली और मनीष ने इस खेल को वास्तव में अच्छा खेला। राजस्थान पर जीत हासिल करने के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा बनी हुई हैं। राजस्थान के खिलाफ वार्नर भले ही चार रन बना पाए लेकिन उनके बल्लेबाजों मनीष पांडे और विजय शंकर ने मैच जिताऊ पारियां खेली। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान डेविड वार्नर ने कहा- मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने शुरुआत की वह शानदार था। ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले शुक्रवार को 80 बरस के हो गए लेकिन वह कोई बड़ा जश्न नहीं मना रहे हैं। तीन बार ब्राजील की विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पेले साओ पाउलो के बाहर अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अकेले दिन बिताएंगे। उन्हें खिलाड़ियों, प्रशंसकों, सेलीब्रिटीज और राजनेताओं से ढेरों बधाइयां मिलने की उम्मीद है। किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह के पिता की हालत नाजुक हो गई है। मनदीप अभी आईपीएल के लिए यूएई में हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत के दौरान ही उनके पिता हरदेव सिंह की तबीयत बिगड़ गई थी। इस दौरान परिवार वालों ने उन्हें नजदीकि अस्पताल भर्ती करवाया। हालत बिगडने पर उन्हें चंडीगढ़ ले गए। मनदीप अभी यूएई के बायो बबल एरिया में है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोहम्मद सिराज और देवदत्त पडिक्कल लाइन से खड़े हुए हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए विराट ने लिखा है- यह तस्वीर मुझे स्कूल के दिनों में ले गई. एक ही क्लास के चार लड़के और एबी वह बच्चा है, जिसने अपना होमवर्क खत्म किया है और वह तैयार है. बाकी के तीन लड़के जानते हैं कि वह मुसीबत में हैं. विराट की इस तस्वीर पर फैन्स भी काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.


खबरें और भी हैं