राष्ट्रीय
18-Jun-2020

1#प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी ने आज #आत्मनिर्भर #भारत #अभियान के तहत #निजी #क्षेत्र के लिए #41 #कोल #ब्लॉक्स की #नीलामी की #प्रक्रिया की #शुरुआत की. इस दौरान #पीएम #नरेंद्र #मोदी ने कहा कि #भारत #कोरोना से #लड़ेगा भी और #आगे भी #बढ़ेगा. #भारत इस #बड़ी #आपदा को #अवसर में #बदलेगा. 2#भारत और #चीन के #बीच #तनावपूर्ण #स्थिति अभी भी #बनी हुई है. #20 #जवानों की #शहादत के #बाद भी #भारतीय #सेना #डटी हुई है और #चीन को पीछे #भेजना #चाहती है. इस #बीच अब #गुरुवार को #एक #बार फिर #दोनों #देशों की #सेनाएं #बातचीत की #टेबल पर #बैठेंगी. 3#कांग्रेस #नेता #राहुल #गांधी का #भारत और #चीन के बीच #जारी #विवाद पर #केंद्र #सरकार से #सवाल करना #लगातार #जारी है.#कांग्रेस #नेता #राहुल #गांधी ने #गुरुवार को #ट्वीट कर #दो #सवाल #पूछे. #राहुल ने #सवाल किया कि #चीन की ये #कैसी #हिम्मत कि #उसने #हमारे #निहत्थे #जवानों को #मार #दिया? हमने अपने #सैनिकों को #निहत्था #शहीद होने के लिए #क्यों भेज #दिया था? 4#कोरोना #वायरस #महामारी की #वजह से #देश में #संक्रमित #होने वाले और #मरने #वालों की #संख्या में #लगातार #इजाफा ही #देखा जा रहा है. #देश में #कोरोना #वायरस के #मामलों में #जरा भी कमी #नजर नहीं #आ रही है. #अंतरराष्ट्रीय #स्तर पर #भारत अब #कोरोना #वायरस से #संक्रमित #देशों की #रैंकिंग (त्ंदापदह) में #चैथे #पायदान पर #पहुंच चुका है. 5#जम्मू-#कश्मीर के #पुलवामा #जिले में #सुरक्षाबलों ने #1 #आतंकवादी को #मार #गिराया है. #अवंतीपोरा के #मादी #इलाके के #मिज #पंपोर में #बुधवार और #गुरुवार की #मध्यरात्रि #करीब #2 बजे #सुरक्षाबलों और #आतंकियों के #बीच #मुठभेड़ #शुरू हुई, जो #अब तक #जारी है. 6#लद्दाख में #भारत-#चीन सेना के #बीच हुई #हिंसक #झड़प के #बाद #जल, #थल और #वायुसेना #पूरी तरह से #अलर्ट पर हैं. #तीनों #सेनाओं को #अलर्ट पर रहने का #फैसला #रक्षा #मंत्री #राजनाथ सिंह, #चीफ #ऑफ #आर्मी #डिफेंस #जनरल #बिपिन #रावत और #तीनों #सेनाओं के #प्रमुखों की #हुई #बैठक में #लिया गया. 7#लद्दाख की #गलवान #घाटी में #हिंसक #झड़प के #बाद #चीन को #कड़ा #संदेश देते हुए #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी ने #बुधवार को कहा कि #शहीद हुए #भारतीय #सैनिकों के #बलिदान को #व्यर्थ नहीं #जाने देंगे. 8#भारत को #बुधवार को #संयुक्त #राष्ट्र #सुरक्षा #परिषद का #अस्थाई #सदस्य #चुना गया. #भारत को #192 में से #184 देशों का #वोट मिले. #भारत #दो #साल के लिए #अस्थाई #सदस्य रहेगा. 9#नाटो #चीन के #संबंध में #अपनी #स्थिति को फिर से #दुरुस्त #कर रहा है. इस #शक्तिशाली #सैन्य #समूह की #एक #शीर्ष #अमेरिकी #प्रतिनिधि ने #कहा है कि #बीजिंग #पहले से कहीं #अधिक उसके #रडार पर है. 10#अमेरिकी #राष्ट्रपति #डोनाल्ड #ट्रंप ने #बुधवार को #एक #विधेयक पर #हस्ताक्षर किया जो #चीनी #अधिकारियों के #खिलाफ #प्रतिबंध #लगाने की #अनुमति #देता है. #उइगर #समुदाय के #खिलाफ #चीन की #कार्रवाई को #देखते हुए #राष्ट्रपति #ट्रंप ने इस #विधेयक को #हरी #झंडी दी है.


खबरें और भी हैं