क्षेत्रीय
19-Jul-2022

1 जहरीली गैस की चपेट में आने से दो की मौत रावनवाड़ा की बंद खदान के पास हुआ हादसा 2 अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा जिला प्रशासन के नाम दिया ज्ञापन 3 चावल आटा गेहूं में देना होगा जीएसटी महंगाई की मार से आम आदमी परेशान 4 एमआर यूनियन ने श्रम मंत्रालय के नाम सौंपा ज्ञापन वेतन में कटौती का विरोध 1 वेकोलि के बंद कोयला खदान में खुदाई करने गए दो लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अक्सर इस बंद खदान में लोग अवैध रूप से कोयले की खुदाई करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। मंगलवार को हुआ हादसा भी इसी बात से जोडक़र देखा जा रहा है। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि रावनवाड़ा की बंद खदान के पास हर्रईढाना निवासी विक्रम पिता सुमर्भर धुर्वे 52 वर्ष राजेश पिता तेजीलाल कुमरे 40 वर्ष सोमवार की रात दोनों खुदाई का सामान लेकर घर से निकले थे और दूसरे दिन सुबह मंगलवार को दोनों का शव खदान में मिला है। 2 गुरैया चमन मोहल्ला पानी टंकी के पास अवैध रूप से शराब बिकने सट्टा और जुआ चलने की शिकायत लेकर महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची। जिन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र में तत्काल अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। महिलाओं का कहना था कि क्षेत्र में अवैध शराब बिकने से सट्टा जुआ चलने के साथ ही कई अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है। जिससे पूरे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। 3 जीएसटी काउंसलिंग की 47वीं भी बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अब नॉन ब्रांडेड और प्री पैक वस्तुओं पर सरकार ने 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है। संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। केंद्र माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के अनुसार अब लोगों को चावल आटा गेहूं मैदा सूजी दही छाछ लस्सी और प्री पैक्ड अनाज बीज आदि का जीएसटी देना होगा। हालांकि सरकार के इस निर्णय का हर तरफ विरोध हो रहा है। छिंदवाड़ा मुख्यालय पर भी व्यापारियों और आम जनता ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी। 4 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के द्वारा मंगलवार को देशभर में श्रम मंत्रालय के नाम ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल के बाद मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के वेतन में की गई कटौती संबंधित शिकायत की गई। इसी क्रम में छिंदवाड़ा शहर में यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा श्रम मंत्रालय के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया break आरटीओ विभाग और अशोक लीलैंड ड्राइविंग स्कूल के द्वारा संयुक्त रुप से अनुसूचित जनजाति के 30 युवक युवतियों को 30 दिवसीय निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को प्रशिक्षण पूरा होने पर अनुसूचित जनजाति के प्रशिक्षुओ को ड्राइविंग लाइसेंस और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर एआरटीओ निशा चौहान यातायात डीएसपी सुदेश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बीसीएम दीपक मरकाम को मोहखेड़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांढुर्ना में अटैच कर दिया गया है। जिसके विरोध में मंगलवार को मध्यप्रदेश आशा उषा आशा पर्यवेक्षक कार्यकर्ता संगठन के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आगामी समय में होने वाली मैराथन दौड़ को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एडीएम ओपी सनोड़िया एसडीएम अतुल सिंह सहित सभी विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।


खबरें और भी हैं