सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 184 अंक ऊपर और निफ्टी 70 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला. इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 122.45 अंक ऊपर और निफ्टी 52.85 पॉइंट के उछाल के साथ खुला था. दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 107.63 अंक तक और निफ्टी 12.95 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था. कारोबार के अंत में बीएसई 433.15 अंक या 1.13ः नीचे 37,877.34 पर और निफ्टी 122.05 पॉइंट या 1.08ः नीचे 11,178.40 पर बंद हुआ था. शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 74.82 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.86 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ और आठ पैसे की बढ़त के साथ 74.82 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 74.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘‘डॉलर के मुकाबले एशियाई मुद्राओं में मजबूती का रुख था। आज रुपया 74.79 से 75 प्रति डॉलर के दायरे में रहेगा।’’ फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि शेयर बाजारों में मजबूती, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपये की धारणा मजबूत हुई। वहीं अमेरिका-चीन तनाव तथा कोविड-19 के बढ़ते मामले निवेशकों की धारणा को प्रभावित कर रहे हैं। स्टेट बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट खाता धारकों को कई तरह के चार्ज से मुक्त कर दिया है. इन ग्राहकों को अपने खाते में मिनिमम बैलेंस ना रखने पर शुल्क नहीं देना होगा. वहीं खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को भी बैंक ने खत्म कर दिया है. इससे पहले शहरी इलाकों में एवरेज मिनिमम बैलेंस 3000 रुपए रखना होता था. माल भेजने के लिए ऑनलाइन या म-ूंल बिल अनिवार्य करने के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने सामान के बिल भी ऑनलाइन करने की व्यवस्था की है. इसके तहत व्यापारी सादे बिल से माल नहीं भेज सकेंगे बल्कि उन्हें सरकारी पोर्टल से म-पदअवपबम लेना होगा. इस योजना के पहले चरण में 500 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले उद्योग इसके अंतर्गत आएंगे. इस योजना से जीएसटी कलेक्शन में तेजी आएगी. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स - कैट ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए श्भारतीय सामान हमारा अभिमानश् नामक अभियान चलाया है. इसके तहत आगामी त्योहारी सीजन में व्यापारी 40 हजार करोड़ के चीनी सामान बिकने पर रोक लगाएंगे. इनमें भगवान की मूर्तियां, अगरबत्ती, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक, पटाखे और दिए समेत कई प्रकार का सामान शामिल है. गणेश चतुर्थी पर मिट्टी की प्रतिमाओं की पूजा की जाएगी. सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले एक सप्ताह में 78,275.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इस दौरान दो कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे अधिक नुकसान हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 163.23 अंक या 0.42 प्रतिशत के नुकसान में रहा. देश में प्राकृतिक गैस के दाम अक्तूबर में घटकर 1.9 से 1.94 डॉलर प्रति इकाई पर आ सकते हैं. यह देश में पिछले एक दशक से अधिक में प्राकृतिक गैस कीमतों का सबसे निचला स्तर होगा. इससे ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) जैसी गैस उत्पादक कंपनियों का राजस्व बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. इन कंपनियों को पहले से ही गैस उत्पादन पर भारी नुकसान हो रहा है. छोटे उद्यमों से पैदा होंगे रोजगार. स्वावलंबन ई-समिट 2020 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एलान किया है कि अगले पांच साल में इस सेक्टर में पांच करोड़ नौकरियां निकाली जाएंगी. कोरोनावायरस का असर सबसे ज्यादा देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. अर्थव्यवस्था की रफ्तार को बूस्ट करने के लिए कृषि सेक्टर अपना योगदान दे रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले एमएसएमई सेक्टर से उम्मीदें ज्यादा हैं. ट्रेड वॉर और कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चीनी कंपनियों पर और शिकंजा कसने की तैयारी कर रहे हैं. अब ट्रम्प ने चीन की दिग्गज टेक कंपनी अलीबाबा पर बैन लगाने का संकेत दिया है. चीनी कंपनी टिक टॉक पर अमेरिका में पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है. सिंगापुर सरकार ने आईसीआईसीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है. आईसीआईसीआई बैंक के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) ऑफर में सिंगापुर की सरकार ने 1,662.71 करोड़ रुपए का निवेश किया. इससे बैंक में उसकी हिस्सेदारी 11.08 फीसदी बढ़ गई.सोने के दाम सोमवार 17-8-2020 को बाजार खुलते ही कमजोरी के साथ खुले. सुबह लगभग 9.50 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर लगभग 4.00 रुपये की कमजोरी के साथ 52223.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी के दामों में तेजी बनी हुई है. चांदी 382.00 रुपये की तेजी के साथ 67553.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल और मई महीने के लिए अनुमानित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर ध्यान नहीं दिए जाने से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को मुद्रास्फीति लक्ष्य को पूरा करने में विफल रहने के लिए संभावित जांच से बचने की गुंजाइश मिल गई है। अनुमानित का मतलब है कि जहां इन महीनों में लॉकडाउन लगाए जाने के कारण कीमतें उपलब्ध नहीं थी, वहां कुछ समूहों की कीमतों को समान समूहों के लिए आधार के तौर पर लिया गया था। यदि इन दो महीनों के लिए मुद्रास्फीति दर अनुमानित सीपीआई से तय की जाती है तो लगातार दो तिमाहियों जनवरी से मार्च, 2020 और अप्रैल से जून, 2020 के लिए कीमत वृद्घि की रफ्तार छह फीसदी को पार कर गई है। इसके अलावा, जुलाई में यह 6.93 फीसदी के साथ छह फीसदी से काफी ऊपर थी। यदि महंगाई सितंबर तक दर ऊंची रहती है तो यह लगातार तीन तिमाहियों में महंगाई दर 2 से 6 फीसदी के बीच रखने का लक्ष्य पार कर जाएगा। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण मांग घटने से इस कारोबारी साल के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में सोने का आयात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 81.22 फीसदी कम रहा. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इन चार महीनों में भारत नें महज 2.47 अरब डॉलर (करीब 18,590 करोड़ रुपए) मूल्य के गोल्ड का आयात किया. एक साल पहले की इसी अवधि में भारत ने 13.16 अरब डॉलर (करीब 91,440 करोड़ रुपए) वैल्यू के गोल्ड का आयात किया था. इस बीच गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में जुलाई में 921 करोड़ रुपए का निवेश हुआ. यह जून के मुकाबले 86 फीसदी ज्यादा है. कोरोनावायरस महामारी के कारण निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा दिया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के मुताबिक गोल्ड ईटीएफ कैटेगरी में कुल असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 31 जुलाई 2020 को 12,941 करोड़ रुपए था. गोल्ड ईटीएफ का एयूएम जून 2020 के मुकाबले जुलाई में 19 फीसदी बढ़ा. ब्रिटेन की सरकार और टाटा समूह के बीच जगुआर लैंडरोवर (जेएलआर) को लेकर वित्तीय राहत पैकेज पर बातचीत विफल करने के बाद टाटा समूह जेएलआर के लिए रणनीति साझेदार तलाशेगी और ब्रिटेन के स्टील संयंत्र को बेच सकता है। टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के एक पूर्व निदेशक ने कहा कि दोनों कंपनियों के यूरोपीय परिचालन की वजह से प्रवर्तक कंपनी पर वित्तीय दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में समूह जल्द ही कोई समाधान लाएगा। उन्होंने कहा, श्मैं जेएलआर में हिस्सेदारी की बिक्री और ब्रिटेन के स्टील परिचालन की पूरी तरह से बिक्री की संभावना से इनकार नहीं करता हूं। टाटा स्टील के यूरोपीय परिचालन के टिसेनक्रुप के साथ विलय को लेकर लंबे समय सेे बातचीत चल रही है जो अच्छी खबर नहीं है।श् कुछ साल पहले टेक्नोपैक एडवाइजर्स के अरविंद सिंघल ने भविष्यवाणी की थी देश में खरीदारी के क्षेत्र में ई-कॉमर्स और खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढने से एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन उस वक्त किसे इस बात का अंदाजा था कि कोविड-19 जैसी महामारी भी इसकी रफ्तार बढ़ा देगी। इसके सबूत हाल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एमेजॉन प्राइम डे और फ्लिपकार्ट सेल से भी मिले। हालांकि उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि यह जरूरी नहीं कि रिकॉर्ड स्तर की बिक्री उपभोक्ताओं के आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में कारगर हों। अगर आप फ्लाइट से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए फ्लाइट के टाइम से कम से कम 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना बेहतर होगा. राष्ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया की सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से यात्रियों को ये सलाह दी गई है. दरअसल कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्रियों को कई तरह के प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ता है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के साथ ही यात्रियों को कई तरह की जांच से भी गुजरना पड़ता है. ऐसे में पहले की तुलना में ज्यादा समय लगता है आज के समय में आधार, पैन, पासपोर्ट और ड्रायविंग लाइसेंस ऐसे जरूरी डॉक्युमेंट हैं, जिनके खो जाने पर या न होने पर आपको दिक्कत हो सकती है. इन डॉक्युमेंट के बिना आप बैंक से लेकर घर तक का काम नहीं कर सकते हैं तो ऐसे में इन सभी डॉक्युमेंट की सेफ्टी हम सभी के लिए जरूरी है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने सभी डॉक्युमेंट को सेफ रख सकते हैं. अगर आप डिजिटली मिलने वाली लॉकर सुविधा का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको इन जरूरी डॉक्युमेंट के खोने का डर नहीं सताएगा. इस सुविधा को डिजिलॉकर के नाम से भी जाना जाता है. डजिीटल लॉकर या डिजी लॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था. डजिीटल इंडिया अभियान के तहत डिजीलॉकर को शुरू किया गया था. . ?