शाढ़ौरा नगर व क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आये हुए चेतन भार्गव के समर्थकों द्वारा मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । गौरतलब है कि बीती 30 जुलाई को एस.डी.एम. महोदय परगना आरोन के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुना विभाग के पूर्व विभाग प्रचारक एवं समाजसेवी चेतन भार्गव व उनके साथियों पर लोगों के बीच जाकर मास्क बांटने एव कोरोना से बचाव के लिए समझाइस देने के दौरान थाना प्रभारी आरोन द्वारा षड़यंत्रपूर्वक धारा188 व अन्य धाराओं के तहत चेतन भार्गव व अन्य साथियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। जबकि राजनैतिक दलों द्वारा गाँव गाँव जाकर चुनाव प्रचार के दौरान हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित कर लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। जैसे अभी कुछ दिन पूर्व ही आरोन शहर के अंदर कांग्रेस के पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह एवं प्रियव्रतसिंह द्वारा जुलूस निकाला गया तथा जगह जगह सभाएं की गई जिसमें हजारों की भीड़ शामिल थी उक्त पूरे कार्यक्रम के दौरान जयवर्धन सिंह ने न तो मास्क लगाया न ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया। यह सब प्रशासनिक संज्ञान में होते हुए भी उनपर आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे स्पष्ट होता है कि चेतन भार्गव व उनके साथियों पर हुई एफ.आई.आर षड़यंत्रपूर्वक एवं वहीं ज्ञापन में मांग की गई हैं की चेतन भार्गव व उनके साथियों पर हुई एफ.आई.आर षडयंत्रपूर्वक की गई हैं इस पूरे प्रकरण की जांच कर जल्द से जल्द एफ.आई.आर वापिस कि जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में शाढ़ौरा नगर एवं क्षेत्र के आसपास के ग्रामों से आए हिंदू समाज के लोग एवं विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।