क्षेत्रीय
20-Jul-2023

गुरुवार को भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में भाजपा पार्षद ने ही भ्रष्टाचार की पोल खोल दी । बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव ने उनके वार्ड में हो रहे निर्माण कार्यों चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल डाली । उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रति खोलते हुए करीब आधे घंटे तक सदन में वक्तव्य दिया । इस दौरान उन्होंने वार्ड में नाली निर्माण कार्य में चल रही धांधली का खुलासा किया और उनके आंकड़े भी पेश किए । इतना ही नहीं उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि निगम परिषद में अधिकारी उनकी सुनते नहीं है और 1 साल गुजरने के बावजूद भी वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो पाए । उन्होंने भ्रष्टाचारियों पर नकेल नहीं कसे जाने के खिलाफ सदन तक छोड़ दिया । हालांकि इस पूरे मामले में नगर निगम अध्यक्ष ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करने की बात कही । बावजूद इसके भाजपा पार्षद देवेंद्र भार्गव अपनी बात पर अड़े रहे ।


खबरें और भी हैं