महाकौशल जन जाग्रति शायरी संघ द्वारा संगठन का तीसरा स्थापन दिवस स्थानीय नूतनकला निकेतन सभागार में १४ जून को मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में खनिज निगम अध्यक्ष व वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल नूतनकला निकेतन के अध्यक्ष रूप बनवाले सहित अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान शायरी संघ ने कलाकारों को सरकार द्वारा मानदेय दिये जाने सहित अन्य मांगों का मांग पत्र खनिज निगम अध्यक्ष जायसवाल को सौंपा गया। शहर मुख्यालय में ठेकेदारों द्वारा अधूरा सड़क निर्माण कार्य कर काम बंद कर दिया जाता है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ठेकेदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे उनके हौंसले बुलंद है। बता दे कि पॉलीटेकनिक कॉलेज चौक से गायखुरी पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र तक डामरीकरण सड़क निर्माण किया जाना था। लेकिन पॉलीटेकनिक चौक से गायखुरी तालाब तक ही सड़क निर्माण कार्य कर करीब ५०० मीटर सड़क अधूरा छोड़ दिया गया है। खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेकाड़ी की महिलाओं ने नशा मुक्ति संगठन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले गांवों में पूरी तरह अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाकर शराब बंदी करने कलेक्टर से मांग की है। इस दौरान नशा मुक्ति संगठन की अध्यक्ष ललीता साकरे ने बताया कि गांव में अवैध शराब बिक रही है। शराब बिक्री पर रोक लगाने कई बार खैरलांजी थाना में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिला अस्पताल में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल व लांजी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. संजय दबडग़ांव ने स्वास्थ्यकर्मियों सहित अन्य उपस्थितजनों को रक्तदान करने संकल्प दिलाया गया। रक्तदान दिवस पर शिविर में करीब आधा दर्जन युवाओं ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान कर इस महादान में सहभागी बनने जागरूकता का संदेश दिया गया। लालबर्रा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छिंदलई अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरगांव में मूक बधिर महेश मरठे के मकान में बीती रात अचानक आग लग गई। आगजनी से गृहस्थी की सामग्री व घर में रखी नगदी करीब २ लाख रूपये राशि भी जलकर राख हो गई। इससे महेश को लाखों रूपये की नुकसानी हुई है। भरवेली थाना अंतर्गत ग्राम टेकाड़ी में पुत्र ने अपने पिता को दामाद को गाली दिया बोल डंडे से सिर व हाथ में मारपीट कर घायल कर दिया। घायल श्यामलाल यादव 55 वर्ष को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। इस संबंध में श्यामलाल ने बताया कि मेरा बड़ा पुत्र राजेश यादव गांव में अलग रहता है। राजेश ने मंगलवार की रात पिता को मेरे दामाद को गाली क्यों दिया बोला जिस पर पिता ने कहा कि सभी लोग बैठे है मैंने गाली नहीं दिया। इस बात से मारपीट कर घायल कर दिया। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ ग्वालियर में २५ जून को आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए आप पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के द्वारा तहसील मुख्यालय किरनापुर के करीब ग्राम पंचायत हिर्र्री में लगने वाले हाट बाजार में पहुंचकर बाजार में उपस्थित आम जनता एवं व्यापारियों से मिलकर उन्हें महारैली का आमंत्रण पत्र सौंपा गया। इस संबंध में आप पार्टी के जिला सह सचिव राजकुमार कर्राहे ने बताया कि लांजी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के ही प्रत्याशी की जीत निश्चित है। आप पार्टी एजेंडे के तहत आदिवासियों को मिलने वाली बोनस राशि लगभग पिछले १५ सालों से नहीं मिल रही है।