राष्ट्रीय
23-Sep-2021

1- टीवी जगत में बड़ा बदलाव , जी और सोनी टीवी एक होंगे जी और सोनी टीवी आपस में मर्ज हो रहे हैं। ये भारतीय टीवी मनोरंजन उद्योग में बड़ा बदलाव है। अभी तक 60 चैनल्स के साथ स्टार नेटवर्क भारत का सबसे बड़ा टीवी नेटवर्क है। अब सोनी और जी के साथ मिलने से 75 चैनल्स के साथ सबसे बड़ा नेटवर्क बन रहा है।हालांकि टीवी उद्योग में असली रेस टीआरपी की है, जहां अब भी स्टार और कलर्स इन दोनों से बहुत आगे हैं। 2- मेरी 'सनक' करेगी सारी हदें पार - विद्युत जामवाल एक्टर विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनक' का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैंने सुना है सनक कुछ भी करवा सकती है और प्यार में सनकी बना सकती है। अब मेरी 'सनक' करेगी सारी हदें पार। मेरी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सनक' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।"   3 -  जेल से छूटने के बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अपनी काली मर्सडीज गाड़ी में घर पहुंचे थे। घर पहुंचने से पहले बॉडीगार्ड रवि, राज की गाड़ी के आगे दौड़ते हुए रास्ता साफ करते हुए दिखे, जिनकी ये वफादारी कई लोगों का दिल जीत रही है। बॉलीवुड पैपराजी विरल ने रवि की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'शिल्पा शेट्टी के पर्सनल बॉडीगार्ड को देख कर काफी भावुक महसूस हो रहा है। ' 4-  हिन्दी सिनेमा में जब भी विलेन का जिक्र किया जाएगा तो प्रेम चोपड़ा का नाम जरूर लिया जाएगा. वो एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपने काम के दम पर फैंस के दिलों में अलग ही जगह बनाई. प्रेम चोपड़ा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वो 86 साल के हो गए हैं. इस बार वो अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मना रहे हैं. 5- अब तक अपनी अदाकारी से साउथ में नाम कमा चुकीं रश्मिका मंदाना की अब तक कोई भी बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई है. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने यहां अच्छी खासी फैन फोलोइंग बना ली है. रश्मिका मंदाना फिलहाल डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही हैं , इधर रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो दीपिका पादुकोण के हिट डॉयलॉग को रीक्रिएट करती दिख रही हैं.


खबरें और भी हैं