1 शुक्रवार की शाम अचानक हुई झमाझम बारिश से शहर सहित आसपास के छेत्र पानी से सराबोर हो गए। करीब ढाई घण्टे तक लगातार बारिश से कई मोहल्लों, दुकानों में पानी भर गया। गुलाबरा, गांधी गंज में घर व दुकाएँ के अंदर पानी भर गया। जिससे लोगो को काफी परेशानी हुई। बता दे कि बुधवार की साम को भी शहर में बारिश हुई लेकिन शुक्रवार की बारिश लोगो के लिये आफत बन गई। नालों में भरे कचरों से पानी सड़को और घरो में घुसने लगा। 2 पिछले दो दिनों से कोरोना पजिटिवो की संख्या में गिरावट आई है,अब तक 25 से अधिक मिल रहे संक्रमित गुरुवार को 16 और शुक्रवार को 17 तक के दायरे में आ गए। हालाकि अब सैम्पलों की लंबित रिपोर्ट भी आधी हो चुकी है । राहत की बात है कि आईसोलेशन में उपचार के अब 311 मरिज ही है, मीडिया बुलेटिन के अनुसार 17 संक्रमितो के मिलने के बाद अब 1685 कुल सँख्या है वही 1 और मौत कोरोना से दर्ज करने के बाद कुल संख्या 31 हो चुकी है। अब तक 1343 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके है। 3 छिन्दवाड़ा-नागपुर एव छिन्दवाड़ा नरसिंगपुर नेशन हाइवे में बड़े बड़े गड्ढों को भरा जाना शुरू कर दिया गया है। यह गढ्ढे हादसों का कारण बन रहे थे। अखिल भारतीय कांग्रेस सहित जिले के युवाओं ने आंदोलन करते हुए हाइवे पर बने गड्डो में वृक्षारोपण कर डामरीकरण की माग की। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एव सांसद नकुलनाथ के समक्ष समस्या को रखने के बाद था,नेशन हाइवे प्राधिकरण द्वारा दोनों हाइवे के गड्डे भरे जाने के साथ डामरीकरण कार्य किये जाने की शुरुआत कर दी गई है, जिसके लिए युवा नेता राहुल मालवी, अशोक फरकारे, नदीम खान, दिनेश पटेल, आकाश इंगले, आशिष इंगले, राजेश दिगरसे ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एव सांसद नकुलनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया है। 4 न बेंड बजे न लाइट की सजावट हुई, और न विवाह समारोह में घोड़े बघ्घी से बाराते निकली। जिसके कारण शहर के सैकड़ों बेंड वाले- लाइट सजावट वाले अब भी बेरोजगार है। अकेले एक बेंड लाइट दूकान दार से जुड़े 100 लोगों को पिछले 6 माह से काम नही मिला। जिसके कारण आने वाले ठंड के विवाह मुहूर्तों में बैंड व लाइट डेकोरेशन दुकानदारो ने प्रसाशन से विवाह समोरोहो को बेंड एवम लाइट सहित करने की अनुमति माँगी है। 5 पेट की भूख के आगे नहीं कोरोना का जरा भी डर नही है , राशन दुकानो में फ्री राशन लेने उमड़ रही भीड़ ने बचाव के लिए कोई व्यवस्था नही किया जबकि राशन दुकानों में विभिन्न स्थानों से जमा हो रही भीड़ से संक्रमण का अधिक खतरा है, अधिकांश लोगों के मुंह पर न तो मास्क लगा रहता और न ही सैनिटाइजर की समझ है और सोशल डिस्टेंसिग की पालन किसी भी दुकान में नही होता। जिले की 750 से अधिक राशन की दुकानों में यही स्थिति बनी हुई है । चाहे अर्जुनवाड़ी की दुकान हो या जगन्नाथ स्कूल के पास की दुकान,, सुरक्षा के इंतजाम सब शिथिल होते जा रहे है 6 शुक्रवार शाम शहर में घने बादल छाने के बाद भारी बारिश हुई । मोटी मोटी बूंदों के साथ बरसे बादलों ने शहर को जलमग्न कर दिया । हालात यह बने कि वाहन चालकों को वाहन खड़े करने पड़ गए कुछ स्थानों पर सड़कों में इतना पानी भर गया की कारें फस गई। इसके अलावा रिहायशी इलाकों में गांधी गंज लालबाग गुलाबरा सहित कई क्षेत्रों में बारिश का पानी घर कर गया , अनुमान है कि 2 इंच बारिश हुई है। 7 स्थानीय राजनगर में लोगो द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण हर बार भारी बारिश से जलभराव की समस्या हो जाती है ,स्थानीय लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि नाले में हुए आतिक्रमण के कारण राजनगर कालोनी में घरों और सड़कों पर पानी भर जाता है इस ओर नगर निगम प्रशासन ने कभी ध्यान नही दिया। 8 शुक्रवार शाम शहर में घने बादल छाने के बाद भारी बारिश हुई । मोटी मोटी बूंदों के साथ बरसे बादलों ने शहर को जलमग्न कर दिया । हालात यह बने कि वाहन चालकों को वाहन खड़े करने पड़ गए कुछ स्थानों पर सड़कों में इतना पानी भर गया की कारें फस गई। इसके अलावा रिहायशी इलाकों में गांधी गंज लालबाग गुलाबरा सहित कई क्षेत्रों में बारिश का पानी घर कर गया , अनुमान है कि 2 इंच बारिश हुई है। 9 छिंदवाड़ा जिले में ऐतिहासिक राम मंदिर में होने वाले रामलीला का मंचन दिनांक 17 तारीख से किरीट पूजन के साथ शुरू हो जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार दस दिन में श्रीराम लीला दिखाई जाएगी। मंच के साथ साथ शहर में भी डिजिटल माध्यम से भी 132 साल की परंपरा का निर्वहन होगा। रामलीला मंडल समिति के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 200 लोगो के बैठने की व्यवस्था होगी। 10 बहुजन समाज पार्टी के द्वारा कलेक्ट्रेट तक रेली के रूप में पहुंचकर उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाल्मीकि समाज की बच्ची के साथ गेंगरेप की घटना के विरोध में ज्ञापन देकर न्यायायिक जांच करके आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की मांग की। 11 बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशी राम के परिनिर्वान दिवस पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा व विचार संगोष्ठी का आयोजन किया । जिसमें बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों ने कांशीराम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए उनकी जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर जिले भर से सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे जिन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी 12 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हुए पथराव के विरोध में आज ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुच कर हमलावरों पर कॉरवाई करने की माग का ज्ञापन सौपा। ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अमित सक्सेना की अगुआई में किसानों के मकका के दाम तय करते हुए रजिस्ट्रेशन कराए जाने की मांग की गई। 13 छोटा तालाब को महादेव ताल भी कहा जाता है परंतु इस तालाब की स्वच्छता की ओर निगम का ध्यान बिल्कुल भी नही है। तालाब के कुंडों में अक्सर ही धर्मिक आयोजनों के बाद बचे हुए अवशेषों का विसर्जन किया जाता है । लेकिन यह कई कई दिनों तक सड़ते रहते है,जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। 14 जिला पंचायत सदस्य अंगूरी नागवंशी द्वारा महिला एवम बाल विकास परियोजना अधिकारी से प्रधानमंत्री मातृ वंदना में आवेदनों की फीडिंग,राइट टू ईट में बच्चों को मिलने वाली राशि सहित परियोजना में अनुबंधित वाहनों की जानकारी सूचना अधिकार के तहत मांगी गई द्यजिसका जवाब सही नहीं दिया गया द्यजिला पंचायत सदस्य अंगूरी नागवंशी ने आरोप लगाया कि महिला बाल विकास में भरस्टाचार का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बता दे किप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कुपोषित महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए 6000 रुपए की राशि दो किस्तों में दी जाती है द्य 15 जुन्नारदेव में जनपद शिक्षा केंद्र से प्रतिनियुक्ति समाप्ति के उपरांत नरेश वर्मा को शासकीय माध्यमिक स्कूल उमरघोड़ कला में एच .एम . का पद मिला द्य प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर जनपद शिक्षा केंद्र के समस्त स्टाफ एवं सभी जन शिक्षकों ने विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीद्य इस अवसर पर बीआरसी ओम प्रकाश जोशी हेमंत वर्मा एमपी जियावार अवधेश विश्वकर्मा सोनिया सराठी करुणा कुरोलिया मंजू उइके संजय व्यास सहित समस्त जन शिक्षक उपस्थित थेद्य 16 भक्ति संगीत सम्राट रविंद्र जैन की पांचवी पुण्यतिथि पर , निस्वार्थ भाव से सेवा छिन्दवाड़ा में लगातार देने वाले जीवरक्षा प्रेमी सर्पमित्र हेमंत गोदरे का सम्मान किया गया।संगीत के इस कार्यक्रम में नन्दलाल रघुवंशी, नंदन जैन, सुविधि, राजेश जैन, कमलेश बरमैया, प्रवीण जैन, दीलिप शर्मा , मनोज सोनी , आदर्श अग्रवाल आदि ने सुंदर प्रस्तुति दी। 17 जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूरी पर छिन्दवाड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सांख में सरपंच-सचिव व रोजगार सहायक की मनमानी सहित पंचायत की अनिमितताओं को लेकर ग्रामीणो ने जिला पंचायत सीईओ गजेंद्रसिंह नागेश को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है । शिकायत में सरपंच-सचिव द्वारा मनरेगा में फर्जी हाजिरी भरना , 2 सालो से बिना पंचो की मासिक बैंठक न होना,बिना पंचो कि सहमति से प्रस्ताव पारित कर लेना,बिना निर्माण के राशि आहरित करने सबंधित अन्य 6 बिंदुओं की जांच करने की गुहार लगाई है