(1 ) इंदौर में हिन्दू संगठनों का शो-शा पब में हंगामा इंदौर में शो-शा पब में चल रहे फैशन शो में कल रात जमकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों ने शो को बंद करा दिया। आयोजकों को लड़कियों को पब के पीछे के रास्ते से निकालना पड़ा। हिंदू संगठनों ने कहा कि पब में अश्लीलता परोसी जा रही है। लव जिहाद को बढ़ा दिया जा रहा है। उनकी शिकायत पर इंदौर की विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आयोजक सहित कई लोगो को थाने ले आई। (2 ) फैशन शो के आयोजक फैज अहमद गौरी पर केस दर्ज इंदौर के विजयनगर में शो-शा पब में बुधवार की रात फैशन शो आयोजित किया गया था। यहां मुंबई की फैज अहमद गौरी का फैशन शो शुरू होने वाला था। इसके शुरू होने के पहले ही हिंदूवादी संगठन के लोगो ने शो को बंद करवा दिया , इस मामले में पुलिस ने आयोजक फैज अहमद गौरी पर केस दर्ज कर लिया है। ( 3 ) राहुल गाँधी पर एमपी में एफआईआर होगी - डॉ नरोत्तम मिश्रा दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर देवी लक्ष्मी और दुर्गा के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा था कि ये झूठे हिंदू हैं और धर्म की दलाली करते हैं। महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राहुल ने यह भी कहा था कि बीजेपी ने कभी महिला को प्रधानमंत्री नहीं बनाया है। राहुल के इस बयान पर भोपाल में एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उनपर केस दर्ज होने की बात कही है (4 ) केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इंदौर में 9577 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुवात करेंगे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज 16 सितम्बर को इंदौर में 9577 करोड़ रुपए लागत की 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी शामिल होंगे। कार्यक्रम इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शाम 7 बजे शुरू होगा। (5 ) भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर अब बैटरी कार भोपाल के वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग, नि:शक्तजन सहित जरूरतमंद यात्रियों को विभिन्न प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के लिए बैटरी चलित कार की शुरुआत एक-दो दिन में होने जा रही है। इसका किराया 10 से 20 रुपए के बीच रहने की संभावना है। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने इस बात की पुष्टि कर दी है | ( 6 ) अगले 24 घंटे में मप्र के कई जिलों में होगी तेज बारिश - मौसम विभाग MP में 3 दिन से एक्टिव मानसून से कई जिलों में बरसात हो रही है। भोपाल और इंदौर में बुधवार रात से ही रुक-रुककर तेज और कभी रिमझिम बारिश जारी है। भोपाल, रतलाम और जबलपुर में दो-दो इंच बारिश दर्ज की गई है। उज्जैन में शिप्रा नदी फिर उफान पर आ गई है। एमपी के मंडला में सबसे अधिक सवा 4 इंच बारिश दर्ज की गई है इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। (7 ) एमपी में हो सकता है आईफा अवाॅर्ड मध्यप्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भोपाल में संकेत दिए कि राज्य में आईफा अवाॅर्ड हो सकते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मप्र सरकार हर वह नवाचार चाहती है, जिससे आत्मनिर्भरता बढ़े। जब उनसे आईफा को लेकर पूछा तो उन्होंने जोड़ा कि कोरोना की स्थितियों के कारण ही यह निरस्त हुआ था जो फिर करवाया भी जा सकता है । (8 ) एमपी में 61 हजार से अधिक आनलाइन लर्निंग लाइसेंस जारी एमपी में परिवहन विभाग ने प्रदेश भर में 61 हजार से अधिक आनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाकर जारी किए हैं। ये लाइसेंस सारथी साफ्टवेयर के जरिए बनाए गए हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक अगस्त से इस सुविधा का शुभारंभ किया था। इसके तहत लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले अभ्यर्थियों को आरटीओ दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। (9 ) उज्जैन में शिरीन हुसैन के ऊपर पांचवा केस दर्ज उज्जैन में यूनाइटेड इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ट्रस्ट का सदस्य बनाने के नाम पर हजारों रुपये ठगने वाली महिला शिरीन हुसैन पुलिस के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने पांचवां केस दर्ज किया है। महिला ने बड़नगर के युवक को पारिवारिक विवाद में जेल भिजवाने की धमकी देकर उससे 80 हजार रुपये ले लिए थे। (10 ) जबलपुर शहर के बाद अब पूरे जिले में कूलर पर प्रतिबंध जबलपुर जिले में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कूलर के उपयोग पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। नगर निगम आयुक्त के आदेश के बाद नगर सीमा में भी यह प्रतिबंध लागू हो चुका है।