क्षेत्रीय
29-Aug-2023

आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसानों ने सिंचाई के लिये पानी दिये जाने लगाई गुहार पटवारियों ने राजस्व बस्ता सौंप कि अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ भाईयों की कलाईयों पर आज सजेगी राखी भद्रा काल के चलते दो दिनों का होगा त्यौंहार खरीफ की फसल के लिये पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसानों की फसलों को नुकसानी की संभावना जताई जा रही है। खैरलांजी क्षेत्र के करीब आधा दर्जन ग्रामों के किसानों ने जिला पंचायत सदस्य प्रकाश उके के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच राजीव सागर परियोजना के तहत सिंचाई के लिये पानी की सुविधा किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसानों ने कहा कि काफी समय से सिंचाई के लिये राजीव सागर परियोजना से केनाल के माध्यम से खेतों में पानी पहुंचाने की सुविधा करने किसानों द्वारा मांग की जा रही है। लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश के पटवारियों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर सोमवार से तहसील में अपना राजस्व बस्ता सौंप काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी मध्यप्रदेश पटवारी संघ बालाघाट द्वारा भी प्रांतीय आव्हान पर तहसील कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारं ा कर दिये है। इस संबंध में पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार ने बताया कि हम अपनी ग्रेड पे में उन्नयन व पदोन्नति समयमान वेतन दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर काफी लंबे समय पर लगातार शासन-प्रशासन से मांग कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा आश्वासन ही दिया जाता है मांगें पूरी नहीं की जा रही है। जिससे प्रदेश भर के पटवारियों को अपने हक व अधिकार के लिये हड़ताल करना पड़ रहा है। लामता क्षेत्र के ग्राम नरसिंगा के ग्रामीणों ने आदिवासी गोवारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर आखर मैदान खिलिया मुठिया गोंडी पेन धर्मस्थल का सीमांकन कराकर शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सार्वजनिक आखर भूमि पर कुछ ग्रामीणजनों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे अतिक्रमण हटाने पूर्व में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे आज कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन दिया गया है। भाई बहन के अटूट रिश्ते व स्नेह का पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष भद्रा काल होने से ३० व ३१ अगस्त को मनाया जाएगा। इस अवसर पर बहनों द्वारा अपने भाई के कलाई पर स्नेह के रूप में प्यार का धागा बांधा जायेगा। बहनों द्वारा भाई की आरती उतारकर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसके दीर्घायु होने की कामना की जायेगी। वहीं भाईयों द्वारा बहनों को उपहार देकर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया जाएंगा। रक्षाबंधन को लेकर भाई बहनों में काफी उत्साह व उमंग का माहौल हैं। रक्षाबंधन पर्व के चलते बहनों के साथ ही बाहर रहने वाले परिजन भी अपने-अपने घर लौटने लगे हैं। जिसके चलते बसों व ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ रही। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सभागार मेें 29 अगस्त को कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर सी पटले द्वारा शाखा प्रबंधकों और सस्था प्रबंधकों की वीसी के माध्यम से बैठक ली गई। इस अवसर पर फील्ड अधिकारी राजेश नागपुरे रौनक चौकसे राजनंदनी परिहार उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक में श्री पटले ने निर्देशित किया कि ऋण वितरण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे। इस टारगेट को पूरा करने हेतु एक माह का समय शेष बचा है। इसके अलावा श्री पटले ने कृषि पर साख सीमा ऋण अंतर्गत 3 लाख से वृद्धि करते हुए 5 लाख किया गया है जिसके तहत पात्र कृषको के प्रकरण तैयार कर मुख्यालय भेजने निर्देशित किया गया। लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १४ किमी. दूर स्थित ग्राम कोसमी के सैंकड़ों ग्रामीणों २९ अगस्त को लालबर्रा मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कोटवार को पद से हटाने की मांग की गई। कोटवार के द्वारा ग्राम की जनता को फर्जी रिपोर्ट कर फंसाया जा रहा है एवं कोटवार के द्वारा अन्य ग्रामीणजनों को भी उकसाया जाता है कि आप लोग भी अतिक्रमण करें एवं अन्य लोगों के द्वारा भी अतिक्रमण किया गया है जिससे आने वाले समय में ग्रामीणों को आवास प्रदान करने में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीणों ने कोटवार के विरुद्ध कार्यवाही कर उसके द्वारा किया जा रहा अवैध अतिक्रमण को रोकने तथा तत्काल पद से हटाने की कार्यवाही किये जाने की मांग की साथ ही चेतावनी दी गई कि तत्काल कार्यावाही नहीं की गई तो ग्रामीणजन उग्र आदोलन करने के लिये बाध्य होंगे। बैहर एवं परसवाडा में भी पटवारीयों की शुरू हो चुकी अनिश्चितकालीन हड़ताल 2800 ग्रेड पे मांग सहित पांच सूत्री मांगो को लेकर सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप बैहर । प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी से नाराज पटवारी ने 28 अगस्त को मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आहान पर अपना बस्ता तहसील में सोप कर अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गए। आपको बताए की वेतनमान बढ़ाने समयमान वेतन दिए जाने भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने और प्रमोशन देने सहित वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगे पूरी ना होने से मध्य प्रदेश पटवारी संघ प्रदेश सरकार से खासा नाराज है। अपनी मांगों का ध्यान आकर्षण करवाने के लिए मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रातीय आव्हान पर 21 अगस्त से चरणबद्ध सामूहिक हड़ताल शुरू कर दी है।


खबरें और भी हैं