क्षेत्रीय
26-Dec-2019

गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नागरिकता संशोधन कानून पर जन जागरण अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी, सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, फग्गनसिंह कुलस्ते, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जनता के बीच जाकर यह बताना होगा कि नागरिकता संशोधन कानून की पृष्ठभूमि क्या है? जिन्ना की मांग पर देश का विभाजन हुआ, लेकिन इसमें सिर्फ धरती के ही टुकड़े नहीं हुए बल्कि इंसानियत की भी हत्या हुई।


खबरें और भी हैं