जबलपुर में अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से आई महिला कोविड पॉजिटिव निकली हैं। दरअसल उखरी निवासी महिला ऑस्ट्रेलिया में आर्किटेक्ट का काम करती है। कुछ दिन पहले ही अपने दो बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया से मुंबई आई थी। फिर मुंबई से जबलपुर पहुंची थी। गुरुवार को सर्दी-खांसी होने पर पति के साथ कोरोना टेस्ट कराया था। जहां महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जबकि पति की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला को घर में आइसोलेट कर दिया है और सैंपल ग्वालियर के लिए भेजा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश के बाद शहर में अवैध शराब सहित अन्य मादक पदार्थ पुलिस के हत्थे चढ़ा रहे हैं ऐसा ही मामला एक और गढ़ा थाना अंतर्गत देखने को मिला जब गढ़ा थाना पुलिस ने गांजा बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से लगभग 7 हजार कीमत का गांजा बरामद किया गया है। जबलपुर में अवैध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है। पुलिस इन अवैध शराब का व्यापार करने वालो पर लगातार कार्यवाही भी कर रही है इसके बावजूद ये धंधा दिनोदिन व्यापक होता जा रहा है। जबलपुर की रांझी पुलिस ने एक ऐसे ही भी अवैध शराब का कारोबार करने वाले वयक्ति पर कार्यवाही करते हुए तक़रीबन 28 पेटी शराब जप्त की है। जबलपुर में ईमानदारी की एक और मिसाल सामने आई है। दरअसल 1 जनवरी की रात को सूबेदार योगेश चौकसे और लोको पायलट सुदीप्तो विश्वास को पागलखाना मस्जिद की ओर क्षेत्र में रात में 37 हजार 5 सौ रूपये रखा बेग मिला। जिसके बाद इन दोनों ने बैग ओमती थाने पहुंकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वही ओमती थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बैंग के मालिक की तलाश शुरू की तो वह बैग ऑटो चालक चंद्रशेखर अहिरवार नामक व्यक्ति का निकला। यह रुपये चंद्रशेखर ने ऑटो बेचने के बाद बेग में रखे थे। ऑटो बेचने वाले चंद्रशेखर ने सूबेदार और लोको पायलट को उनकी ईमानदारी के लिए धन्यवाद दिया। जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत अंधमुख बायपास में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने खाना खाकर बाइक से लौट रही एमबीबीएस छात्रा और उसके साथी को टक्कर मार दी मौके पर ही छात्रा ने दम तोड़ दिया वही मृतिका के साथी सौरव ओझा को भी चोटे आई है जिन्हें अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए वहीं जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची प्रदान की गई वही पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने बताया कि जिले में 18 लाख तीन हजार 48 मतदाता हो चुके हैं वही इन मतदाताओं में से 82.19% मतदाताओं का आधार संग्रहण भी किया जा चुका है। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न योजनाओं के बारे में संक्षेप में पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी।