क्षेत्रीय
09-Aug-2023

MP में प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी पार्टी को घेरा ये समाज BJP को वोट कैसे करेगा ? नारायण सिंह कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी को घेरा MP में भाजपा OBC मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी को घेरा है। भोपाल में हुए कुशवाहा समाज के प्रांतीय सम्मेलन में सिर्फ BJP नेताओं को ही बुलाने पर वे नाराज हैं। उनका तर्क है कि सम्मेलन में हर दल से जुड़े समाज के लोगों को बुलाया जाना चाहिए था। 8 अगस्त को भोपाल के MLA रेस्ट हाउस में हुई प्रांतीय कुशवाहा समाज मप्र की प्रदेशस्तरीय बैठक में नारायण सिंह नाराज दिखे। उन्होंने बैठक में कहा BJP के लोग कुशवाहा समाज की नहीं सुनते। ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने भी मैं यह कह चुका हूं कि ये समाज BJP को वोट कैसे करेगा। अफसर बनकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला गिरफ्तार खुद को IAS अफसर बताकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फोटो डालने वाले एक युवक को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस युवक ने नरसिंहपुर कलेक्टर होने का दावा किया था। उसने पदभार संभालने और जूनियर अफसरों द्वारा स्वागत करने की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके वायरल होते ही नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना तक जानकारी पहुंची। उन्होंने पड़ताल की तो युवक का फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। फिलहाल जबलपुर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य मंत्रियों और अफसरों के साथ फोटो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल रखी हैं। बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट पेपर मिल में ब्लास्ट शहडोल में बिड़ला ग्रुप की ओरिएंट पेपर मिल में बड़ा हादसा हो गया है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्लांट के भीतर पल्प टैंक फट गया जिसमें एक मजदूर रविंद्र त्रिपाठी (50) की मौत हो गई। 12 से ज्यादा मजदूर घायल हैं। बताया जा रहा है कि पल्प टंकी में पानी के साथ केमिकल लकड़ी का बुरादा समेत अन्य पदार्थ होते हैं। इसमें लकड़ी को सड़ाया जाता है। इसी प्रक्रिया के दौरान टंकी में ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है। प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में अभी नया सिस्टम एक्टिव नहीं है। इस कारण तेज बारिश नहीं हो रही है। बूंदाबांदी होती रहेगी। नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद ही प्रदेश में फिर से तेज बारिश शुरू होगी।


खबरें और भी हैं