क्षेत्रीय
21-Oct-2019

आज पुलिस शहीद स्म्रति दिवस के मौक़े पर पुलिस परेड ग्राउंड भिण्ड में एक विशेष परेड का आयोजन कर अमर शहीद जवानों को सलामी दी गयी। एवम पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। पुलिस शहीद दिवस के इस मौके पर मुख्य रूप से भिण्ड पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने पुलिस सेवा के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया और शहीदों के नाम पुष्प चक्र अर्पित किया। कलेक्टर छोटे सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राम नारायण हिन्डोलिया, पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कैडेट्सने भी इस मौके पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस मौक़े पर ज़िले के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।


खबरें और भी हैं