मनोरंजन
03-Dec-2021

इस तारीख को सात फेरे लेगी कैटरीना कैफ, अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी करने जा रहे हैं. खबर थी कि शादी के फंक्शन तीन दिनों तक चलेंगे. 7 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक शादी समारोह राजस्थान के सवाई माधोपुर के शाही किले में होगी. लेकिन अब ये खबर पूरी तरह से पक्की हो गई है. शादी से पहले राजस्थान में प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरु कर दी गई है. लिहाजा जरुरी बैठक के तहत डीएम की चिट्ठी के सामने आते ही इस बात पर मुहर भी लग गई है. कटरीना कैफ की शादी में नहीं जायेंगे सलमान कटरीना कैफ को बॉलीवुड में स्थापित करने वाले सलमान खान उनकी शादी में नहीं जाएंगे। यह खबर सलमान की बहन अर्पिता ने कन्फर्म की है। अर्पिता ने एक इंटरव्यू में कहा है कि कटरीना ने खान फैमिली को शादी का न्योता नहीं दिया है। सलमान 10 दिसंबर को रियाद में 'दबंग टूर' में शामिल हो रहे हैं। हॉलीवुड की राह पकड़ने जा रही दिशा बॉलीवुड में छा चुकीं दिशा पाटनी (Disha Patani) जल्द ही एक विलेन रिटर्न (Ek Villain Return) में नजर आने वाली हैं. लेकिन ये फिल्म रिलीज हो उससे पहले ही खबरें हैं कि अब दिशा बॉलीवुड (Bollywood) छोड़ हॉलीवुड (Hollywood) की राह पकड़ने वाली हैं. जी हां...मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिशा पाटनी (Disha Patani) एक प्रसिद्ध हॉलीवुड डायरेक्टर की फिल्म का अहम हिस्सा बनने जा रही हैं. हालांकि इसे लेकर कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. आमिर और किरण ने साथ मिलकर काटा केक बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव अक्सर एक साथ नजर आते रहते हैं। वहीं, अब दोनों अपने बेटे आजाद के 10वें बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर एक साथ नजर आए। इस मौके पर आजाद ने अपने पापा आमिर खान और मां किरण राव के साथ मिलकर बर्थडे केक काटा।


खबरें और भी हैं