क्षेत्रीय
21-Jan-2023

तीन दिवसीय आनंद महोत्सव का आयोजन २२ से विभिन्न प्रतियोगिता होगी आयोजित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य का किया बहिष्कार महिला हाकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए मैच में मंदसौर और बालाघाट की टीम रही विजयी प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नगर पालिका बालाघाट और वंदे मातरम राष्ट्र अभियान समिति के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय आनंद महोत्सव का आयोजन २२ से २४ जनवरी तक उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया गया है। इस महोत्सव में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता व अंतर्राज्यीय हॉफ मैराथन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देने शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में नपाध्यक्ष भारती ठाकुर और भाजपा जिला महामंत्री मौसम हरिनखेड़े ने बताया कि २२ जनवरी को सुबह ९ बजे से वॉल पेन्टिंग प्रतियोगिता व दोपहर १ बजे से पतंग प्रतियोगिता होगी व २३ जनवरी को सुबह ८ बजे से अंतर्राज्यीय हॉफ मैराथन महिला एवं पुरूष का आयोजन किया गया है। विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत समस्त आउटसोर्स व संविदा कर्मचारियों ने अपनी ५ सूत्रीय जायज मांगों को लेकर २१ जनवरी से कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। जिले के समस्त कर्मचारी शनिवार को जिला अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये है। कर्मचारियों ने मांगों के संबंध में बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन करने संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण वेतन वृद्धि दुर्घटना बीमा सहित वर्षों से लंबित अन्य मांगों को लेकर काफी समय से शासन से मांग की जा रही है लेकिन मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है जिससे आंदोलन करने बाध्य होना पड़ा है। जिले में विद्युत विभाग में आउटसोर्स व संविदा करीब ८०० कर्मचारी है जो हड़ताल में शामिल है। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित में २१ जनवरी १२ बजे डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आर सी पटले सीईअेा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा वीसी के माध्यम से शाखा प्रबंधको पर्यवेक्षकों संस्था प्रबंधको से बैंक कार्य अंतर्गत विभिन्न विषयों की प्रगति की समीक्षा वीसी के माध्यम से की गई। श्री पटले ने पैक्स कम्प्यूटराईजेशन डिजीटाईजेशन कॉलम ९७ की जानकारी लिंकिंग से वसूली की समीक्षाए पैक्स रिकंसीलेशन अंतर मिलान की समीक्षा इत्‍यादित सहित अन्य बैंक विषयो की समीक्षा करते हुए कहा कि दिए गए निर्देशों का पालन किया जावे। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय महिला हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन शहीद चंद्रशेखर आजाद हॉकी मैदान में दो मैच खेले गए पहला मैच मंदसौर एवं बड़वानी के मध्य खेला गया जिसमें पूरे समय तक दोनों टीम गोल रहित ड्रा रही एमैच का फैसला ट्राई ब्रेकर में भी बराबर रहा एसडन डेथ से मैच का फैसला किया गया जिसमें मंदसौर की टीम ५-४ से विजई रही दूसरा मैच बालाघाट और उमरिया के मध्य खेला गया जिसमें बालाघाट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए २-० से मैच को कब्जे में किया कल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल ४ मैच खेले जाएंगे मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री एवं बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग का २२ जनवरी २०२३ को बालाघाट आगमन हो रहा है। प्रभारी मंत्री श्री डंग २१ जनवरी २०२३ को शाम ०६ बजे भोपाल से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से प्रस्थान करेंगें और २२ जनवरी को प्रात: ०५ बजे गोंदिया पहुंचेंगें और वहां से प्रात: ०६ बजे बालाघाट पहुंचेंगें। प्रभारी मंत्री श्री डंग प्रात: १० बजे से सर्किट हाउस बालाघाट में आम जनों एवं कार्यकर्त्ताओं से भेंट करेंगें और प्रात: ११ बजे से लालबर्रा विकासखंड में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रमों में शामिल होंगें। बालाघाट. म.प्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले स्थाई कर्मी की समस्याओं व मांगों को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस परिसर में स्थित शिवमंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन के समस्त विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मचारियों की वर्षो से लंबित विभिन्न मांगोंपर चर्चा आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई है। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष सजल मस्की ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय दिया गया कि २००४ के पश्चात जो दैवेभोगी कर्मचारी थे उन्हें न्यूनतम वेतन देना है और २०१६ की स्थिति में सातवां वेतनमान देना है लेकिन इस आदेश का विभिन्न विभागों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। जिससे अब न्यायालय जाने व बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। उकवा खनिज नगरी के नाम से विख्यात उकवा जिसे फुटबाल की नगरी भी कहा जाता है यहाँ के लोगो में फुटबाल के प्रति एक अलग ही दीवानगी हैएअलग ही चाहत है इसी तारतम्य में उकवा की प्रसिद्ध फुटबॉल टीम इमानुएल स्पोट्र्स क्लब द्वारा विगत 30 वर्षो से निरंतर उकवा नगर में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन शहीदों की याद में गणतंत्र कप के नाम से किया जाता है जिसके चलते २१ जनवरी को ११ बजे इमानुएल मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसका समापन २६ जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन भव्य तिरंगा रैली और अनेक आकर्षक आयोजनों के साथ किया जाएगा। प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम लगातार जिले के आदिवासी दूरस्थ और पहुँचविहीन गावो में पहुचकर गरीब आदिवासी बैगाओं की जरूरतों की पूर्ति कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम सहयोगी रफी अंसारी के द्वारा गढ़ी क्षेत्र के दुर्गम गाव घुरसीबहरा सेमरखेरो और जाराटोला पहुचकर कान्हा टाइगर रिजर्व के संयुक्त संचालक नरेश सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में शिविर का आयोजन कर १६० आदिवासी परिवारों को गर्म कम्बल एवं उन गांवों की स्कूलों में पढ़ने वालों छात्र छात्राओं को ६० से अधिक इनर और जैकेट का वितरण किया गया।


खबरें और भी हैं