क्षेत्रीय
21-Mar-2023

गोपाल गौशाला कॉलोनी मैं उपाध्याय जी के मकान में करीब प्रातः 10:30 सूने मकान में तीन चार चोर घुस गए उन्होंने ताले तोड़कर अंदर घुस मकान को टटोला एवं ऊपर की ओर गाय वहां पर किराएदार के रूप में निवासरत गांधी परिवार के एक छोटे से बालक ने आवाज सुनकर चुपके से बाहर देखा तो चार-पांच युवक चोरी की कोशिश कर रहे थे तभी उसने हाथ में झंडा से लेकर आगे बढ़ा और उनके ऊपर दे मारी उसको देख युवक भाग निकले नन्हे बालक हिम्मत दिखाते हुए आसपास के मोहल्ले वालों को आवाज लगाई शोर मचा कर और सभी को इकट्ठा कर किया उसकी आवाज सुनकर मुल्ले के आसपास के रहवासी इकट्ठा हो गए सभी चोर भाग गए हैरत की बात तो यह है कि कॉलोनी के कुछ ही दूरी पर दीनदयाल नगर पुलिस थाना लगा हुआ है दिनदहाड़े चोरी होना पुलिस को एक चुनौती है दीनदयाल नगर थाने से पुलिस आई और छानबीन कर फुटेज देखकर कार्यवाही करने में लग गई


खबरें और भी हैं