क्षेत्रीय
11-Jul-2023

जर्जर भवन पर चली जेसीबी नगर पालिक निगम के द्वारा बरसात के दिनों में सुरक्षा के मद्देनजर जर्जर भवन को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों बैठक में निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा जर्जर भवन का सर्वे करके इन्हें नोटिस जारी करने के बाद कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आज नगर पालिक निगम की टीम के द्वारा वार्ड क्रमांक 23 13 और 26 में तीन जर्जर भवनों को जमींदोज किया गया। बताया जाता है कि निगम के द्वारा ऐसे 18 भवन चिन्हित किए गए हैं। आगामी दिनों में अन्य भवनों पर भी कार्रवाई होगी। नौकरी लगाने के नाम पर ठेकेदार ने लगाया चूना एंबुलेंस पायलट और ईएमटी में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठेकेदार के द्वारा छिंदवाड़ा जिले के लगभग 40 से अधिक लोगों को 20 लाख रुपए का चूना लगाया गया है। जिसके बाद ठेकेदार छिंदवाड़ा से फरार हो गया है। इसकी शिकायत आज पुलिस कंट्रोल रूम में जन सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने की। उन्होंने बताया कि जबलपुर निवासी बबलू ठाकुर उर्फ़ शशिराम ठाकुर के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है। इसके पहले भी एनएचएआई विभाग में आवेदकों ने शिकायत की थी। लेकिन उनकी शिकायत का निराकरण नहीं हो पाया। कांग्रेस ने फूंका ऊर्जा मंत्री का पुतला पुराना पावर हाउस के सामने आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का पुतला कांग्रेस नेताओं के द्वारा फूंका गया। कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि पूरे जिले भर में लोगों के बिजली के बिल बढ़ कर आ रहे हैं प्रदेश की शिवराज सरकार आम जनता को लूट रही हैं। चौरई के गांव में बिक रही अवैध शराब चौरई के गांव माचीवाड़ा में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है। गांव में जगह-जगह शराब बेची जा रही है। जिससे पूरे गांव का माहौल खराब हो रहा है। मंगलवार को जनसुनवाई में महिलाओं के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की गई। अधिकारी कर्मचारी हुए लामबंद खोला मोर्चा मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अपनी 28 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार शाम विशाल रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की गई जिसके बाद संयुक्त मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि पूरे भारत में मध्यप्रदेश ही इकलौता ऐसा प्रदेश है जहां पर पिछले 7 सालों से प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों की पदोन्नति रुकी हुई है जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में दिन प्रति दिन निराशा बढ़ती जा रही है। निगम अध्यक्ष ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जन्मदिन नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो का जन्मदिन उनके द्वारा सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो ने जिला अस्पताल में पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल वितरण किए। इसके बाद उन्होंने वृद्ध आश्रम जाकर वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर उनके बीच पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाया और वृद्ध जनों को भोजन कराया। स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न मांगों का निराकरण करने और विनियमित योजना का लाभ प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर शीतला पटले के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल के द्वारा शहरी और सुदूर ग्रामीण अंचलों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।


खबरें और भी हैं