हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। हिमाचल के सोलन में सोमवार को बादल फटने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। जादोन गांव में देर रात हुई इस घटना में दो घर बह गए जिसमें 3 लोगों के लापता होने की भी खबर है। वही भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की चपेट में शिव बावड़ी मंदिर मंदिर आ गया। इससे यहां मौजूद 25 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। अब तक 2 बच्चों समेत 4 शव निकाले जा चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है। राउत बोले- मोदी को हरा सकती हैं प्रियंका शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि अगर प्रियंका गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी तो पक्का जीत जाएंगी। वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं। संजय राउत ने सोमवार को यह भी दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए वाराणसी के अलावा रायबरेली और अमेठी सीट जीतना काफी मुश्किल है। X ऐप से 5 भाजपा CM का गोल्डन टिक हटा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) से योगी आदित्यनाथ समेत पांच भाजपा मुख्यमंत्रियों के अकाउंट से रविवार को गोल्डन टिक हट गया। इन नेताओं ने PM मोदी की अपील पर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐप पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर हटाकर तिरंगे की तस्वीर लगाई थी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 11 अगस्त 2023 को यह अभियान लॉन्च किया था। इसके तहत उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भारतीय तिरंगे को लगाने की अपील की थी। इसके बाद कई भाजपा नेताओं ने अपनी DP बदली थी। सेंसेक्स 400 अंक टूटा 64880 के स्तर पर कारोबार शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (14 अगस्त) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है और ये 64880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है ये 19310 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में गिरावट और 2 में तेजी देखने को मिल रही है